अजमेर स्थापना दिवस पर ऑन लाइन प्रतियोगिताएं।

अजमेर स्थापना दिवस पर ऑन लाइन प्रतियोगिताएं।
कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर रचनात्मक पहल।
पुष्कर में नवरात्रा में गरीबों को फूड पैकेट का वितरण।

==============

27 मार्च को अजमेर स्थापना की 908वीं वर्षगांठ के अवसर पर पृथ्वीराज फाउंडेशन और इंटेक अजमेर चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में ऑन लाइन रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित करवा रहा है। जिसके अंतर्गत फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी, ड्राइंग/ पेंटिंग/स्केचिंग, कंटेंट राइटिंग, कविता और स्लोगन/टैग लाइन विषयों पर प्रतियोगिता रखी है। पृथ्वीराज फाउंडेशन के संस्थापक और प्रतियोगिता के संयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि फिलहाल शहर क्या देश भर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू है इसी कारण यह प्रतियोगिता ऑन लाइन की जा रही है।  प्रतिभाशाली और रचनात्मक कार्यों में जुड़े कलाकारों के लिए यह समय का उपयोग करने के लिए उपयुक्त और सुनहरा अवसर है। इसमें प्रतिभागी घर बैठे भाग ले सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रविष्टियां 26 से 30 मार्च के बीच कभी भी ऑन लाइन  व्हाट्सएप नंबर 8955173180 पर प्रस्तुत की जा सकती है। विजेताओं की प्रविष्टियां को सम्मानित भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9828549049 पर दीपक शर्मा से ली जा सकती है। प्रतियोगिता में संयुक्त आयोजक इंटेक अजमेर चैप्टर के कन्वीनर महेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अजमेर एक ऐतिहासिक शहर है जिसकी स्थापना राजा अजयपाल चौहान ने चैत्र प्रतिपदा नव संवत्सर के अवसर पर ईसवी सन् 1112 में की। सन् 2012 से इस दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस बार लॉकडाउन होने की वजह से इसे अनूठे अंदाज में मनाया जा रहा है। इसके लिए एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें प्रतियोगिता के नियमों आदि की विस्तृत जानकारी है।
नवरात्रा में गरीबों फूड पैकेट का वितरण:
कोरोना महामारी के कारण गरीब लोग घर में ही बैठे हैं मजदूरी करने नहीं जा पा रहे हैं। सरकार इन सब लोगों को समुचित व्यवस्था करवा रही है। चैत्रीय नवरात्रा के अवसर पर मानवता की सेव में जोगणिया धाम प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट पुष्कर द्वारा भी 21 दिन तक फूड पैकेट गरीब परिवारों को वितरित किए जाएंगे। ट्रस्ट की ओर से एक समिति का गठन किया गया है। जोगणिया धाम पुष्कर के प्रशान्त वर्मा तथा पुष्कर नगर पालिका के पूर्व पार्षद संजय जोशी इस सेवा में लगे रहेगे तथा साथ में नगर पालिका पुष्कर के एक प्रतिनिधि भी साथ रह कर सुबह ओर शाम का फूड पैकेट वितरण करवाएंगे। ट्रस्ट के संरक्षक जोगणिया धाम पुष्कर संस्थापक भंवर लाल रिटायर संयुक्त निदेशक सांख्यिकी राजस्व मंडल अजमेर समिति के साथ समन्वय बनाये रखेंगे। ट्रस्ट के संरक्षकों इन्द्र सिंह चौहान व महेन्द्र विक्रम सिंह का भी सक्रिय सहयोग रहेगा।
(एस.पी.मित्तल) (26-03-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...