सोशल मीडिया पर ब्लॉग लिखने से पैसा नहीं, पर मान सम्मान मिल सकता है। ब्यावर के वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा को ब्लॉग लिखने की शुरुआत करने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

18 जून को मेरे पास अजमेर के ब्यावर उपखंड के वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा का फोन आया। शर्मा ने कहा सर, आपका आशीर्वाद चाहिए। हालांकि आशीर्वाद के लिए कारण पूछने की कोई जरुरत नहीं थी, लेकिन फिर भी मैंने पूछ लिया क्यों? शर्मा ने कहा कि मैं भी आपकी तरह ब्लॉग लिखना चाहता हंू और ब्लॉग लिखने की शुरुआत पर आपका आशीर्वाद चाहिए। मुझे यह तो अच्छा लगा कि रमेश शर्मा मेरे जैसा ब्लॉगर बनना चाहते हैं। लेकिन आशीर्वाद जैसी कोई बात नहीं है। भाई रमेश मेरे समकक्ष ही पत्रकार हैं और मैं उन्हें पिछले 35 वर्षों से जानता हंू। सरल स्वभाव के भाई रमेश शर्मा ने अनेक दैनिक समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलों में काम किया है। एक पत्रकार के तौर पर रमेश शर्म की छवि साफ सुथरी रही है। मेरे लिए यह संतोष की बात है भाई रमेश ने मुझ से प्रेरणा लेकर ब्लॉग लिखने का निर्णय लिया है। मैं पहले भी कई बार लिख चुका हूं कि जिन पत्रकार साथियों को लिखना आता है, उन्हें अब सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए। जिन साथियों को घर चलाने के लिए पत्रकारिता करनी पड़ रही है उन्हें अखबार अथवा न्यूज चैनल में ही काम करते रहना चाहिए। लेकिन जो साथी समर्थ हैं उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पहचान को बनाए रखना चाहिए। ब्लॉग लिखने पर पैसा नहीं मिलेगा पर मान सम्मान में कोई कम नहीं रहेगी। सोशल मीडिया अब किसी भी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बड़ा हो गया है। यदि आप सही तथ्यों पर ब्लॉग लिखते हैं तो सोशल मीडिया के कचरे में भी आपकी अलग पहचान होगी। जो साथी अखबारों से मुक्त हो गए हैं, उन्हें भी ब्लॉग लेखन का कार्य करना चाहिए। देश में मेरे जैसे बहुत ब्लॉगर हैं, जो सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। अजमेर में ही भाई सुरेन्द्र चतुर्वेदी, गिरधर तेजवानी, मनोज आहूजा, नरेश राघानी, विनीत जैन, डॉ. अशोक मित्तल आदि पत्रकार साथी ब्लॉग लेखन का कार्य सफलतापूर्वक कर रहे हैं। केकड़ी उपखंड के वरिष्ठ पत्रकार तिलक माथुर, एम इमरान खान ने भी सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना ली है। मोबाइल नम्बर 9829034002 पर ब्लॉगर रमेश शर्मा की हौसला अफजाई की जा सकती है। अजमेर में जो लोग वेब न्यूज़ पोर्टल चला रहे हैं, उन्हें भी मेरी शुभकामनाएं हैं। अजमेर में न्यूज़ पोर्टल की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो गई है। S.P.MITTAL BLOGGER (19-06-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...