आखिर किस बात का श्रेय ले रही हैं मंत्री अनिता भदेल।
#1361
आखिर किस बात का श्रेय ले रही हैं मंत्री अनिता भदेल।
नसीराबाद से गत 15 वर्षों से भीलवाड़ा के लिए जा रही है वाटर ट्रेन।
——————————————-
19 मई को अजमेर जिले के नसीराबाद रेलवे स्टेशन से भीलवाड़ा के लिए एक वाटर ट्रेन को रवाना किया गया। इस ट्रेन को जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्रीमती भदेल भीलवाड़ा की प्रभारी मंत्री हैं और इसीलिए भीलवाड़ा के नागरिकों को यह संदेश देना चाहती हंै कि उनके प्रयासों से ही वाटर ट्रेन भीलवाड़ा तक आई है। सब जानते हैं कि गर्मी के दिनों में प्रतिवर्ष नसीराबाद से वाटर ट्रेन भीलवाड़ा जाती है। यह एक सामान्य सी बात है। गत 15 वर्षों से ऐसी यह ट्रेन भीलवाड़ा जा रही है। श्रीमती भदेल अजमेर से भाजपा की विधायक हैं और अजमेर के लोग लगातार यह मांग कर रहे हैं कि गर्मी के दिनों में बीसलपुर बांध से पेयजल की सप्लाई बढ़वाई जाए। अजमेर में आज भी दो और तीन दिन में मात्र एक घंटे के लिए पेयजल की सप्लाई हो रही है। अच्छा होता कि श्रीमती भदेल अजमेर में अपने विधायक का दायित्व निभाते हुए पेयजल की सप्लाई में सुधार करवाती, लेकिन इसके बजाए श्रीमती भदेल भीलवाड़ा में श्रेय ले रही हैं। नसीराबाद से भीलवाड़ा के लिए जो पानी सप्लाई हो रहा है वह भी अजमेर के हिस्से का ही है। बीसलपुर बांध से नसीराबाद होते हुए ही अजमेर तक पानी आता है। यानी अब भीलवाड़ा के पानी चले जाने से अजमेर में और किल्लत बढ़ेगी। देखना होगा कि आने वाले दिनों में अजमेर के लोगों को और कितनी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग spmittal.blogspot.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(एस.पी. मित्तल) (19-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511