रात को बिजली मिलने से किसानों की जान को खतरा। मरे सांप को लेकर ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन।
#1375
रात को बिजली मिलने से किसानों की जान को खतरा।
मरे सांप को लेकर ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन।
——————————————–
भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने 23 मई को कलेक्ट्रेट परिसर में एक मरे हुए सांप को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी जिला कलेक्टर गौरव गोयल को यह बताना चाहते थे कि रात के समय में किसान किस प्रकार से अपने खेतों में काम कर रहा है। किसान संघ अजमेर के अध्यक्ष ओम प्रकाश प्रजापति ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ रात के समय ही बिजली की सप्लाई की जा रही है। जिसकी वजह से मजबूरी में रात के समय ही किसानों को अपने खेतों में पानी देना पड़ता है। चूंकि खेतों में लाइट का कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए अंधेरे में कई बार सांप जैसे जहरीले जानवर किसानों की जान ले लेते हैं। रात के समय में किसानों का खेतों पर काम करना बहुत मुश्किल हो गया है। नाराज ग्रामीण चाहेते थे कि मारा हुआ सांप भी कलेक्टर के कक्ष में ले जाए। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने ऐसी हरकत ग्रामीणों को नहीं करने दी। ग्रामीणों ने बिना सांप के ही जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया और मांग की कि दिन के समय में बिजली की सप्लाई की जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गत विधानसभा चुनाव में यह वादा किया था कि चौबीस घंटे बिजली दी जाएगी। मुख्यमंत्री को अपना यह वायदा पूरा करना चाहिए। ज्ञापन में कहा गया कि सिर्फ रात के समय ही बिजली मिलने से ग्रामीणों ने भारी रोष व्याप्त है। यदि सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में महेन्द्र सिंह रावत, रुकमा, मीरा, श्योराम, छोटू, सुरेश प्रजापत, महेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।
नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग www.spmittal.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(एस.पी. मित्तल) (23-05-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511