अजमेर की रितिका को हावर्ड यूनिवर्सिटी से मिली एमबीए की डिग्री।
#1388
—————————————
अजमेर निवासी राजेश टवाणी और रेखा टवाणी की पुत्री रितिका को अमरीका स्थित हावर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल हुई है। 26 मई को बोस्टन में आयोजित एक भव्य समारोह में यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट ने रितिका को डिग्री प्रदान की। रितिका ने अजमेर के सोफिया स्कूल में 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद मुम्बई आईआईटी में प्रवेश लिया था। रितिका ने स्कॉलरशिप की मदद से ही हावर्ड यूनिवर्सिटी में अध्ययन किया। रितिका कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती के परिवार से जुड़ी हुई हैं। डॉ. बाहेती के बड़े भाई एडवोकेट ओम प्रकाश बाहेती की रितिका नातिन है। रितिका संभवत: अजमेर की पहली छात्रा है। जिसे हावर्ड यूनिवर्सिटी से डिग्री मिली है।