क्या राजस्थान के आबकारी आयुक्त ओ.पी. यादव सीएम वसुंधरा से भी नहीं डरते है?
#1406
————————————
अजमेर के देशी शराब के एक ठेकेदार शाहरूख खान ने राजस्थान के आबकारी आयुक्त ओ पी यादव के समक्ष एक अपील दायर की। इस अपील में कहा गया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को 3 मई को अजमेर आना था इसलिए जनविरोध को देखते हुए अजमेर के जिला कलेक्टर ने मेरी देशी शराब की दुकान को स्थानान्तरित करवा दिया। आयुक्त यादव ने शाहरूख खान की बात को सही मानते हुए न केवल अपील को स्वीकार किया बल्कि अजमेर के आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि शराब का ठेका उसी स्थान पर खुलना चाहिए जहां अनुमति दी गई है। आयुक्त यादव के इस फैसले से ही यह सवाल उठता है कि क्या वे सीएम राजे से भी नहीं डरते है? अजमेर के ऊसरी गेट क्षेत्र के ठठेरा चौक में शाहरूख खान को देशी शराब की दुकान आवंटित हुई थी, लेकिन पूर्व पार्षद भारती श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिलाओं ने इस ठेके का जमकर विरोध किया। फलस्वरूप दुकान शुरू ही नहीं हो सकी। जब 3 मई को सीएम का दौरा प्रस्तावित हुआ तो महिलाओं ने घोषणा की कि सीएम के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सीएम के सामने कोई विरोध न हो इसलिए जिला कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी को आदेश देकर दुकान अन्यंत्र स्थान पर स्थानान्तरित करने के लिए कहा। आबकारी अधिकारी ने भी ठेकेदार शाहरूख खान को लिखित में दे दिया कि दुकान अन्यंत्र स्थानान्तरित कर ली जाए, लेकिन शाहरूख खान भी अपनी जिद्द पर अड़ा रहा और उसने आबकारी आयुक्त से अपने हक में फैसला करवा लिया। बड़ी अजीब स्थिति है कि सरकार का एक अधिकारी सीएम से डरता है तो दूसरा अधिकारी सीएम की कोई परवाह नहीं करता। सीएम राजे माने या नहीं लेकिन यह घटना अपने आप में सरकार के लिए महत्वपूर्ण है कि जिस अपील में सीएम राजे का उल्लेख है उसी अपील को आबकारी आयुक्त ओ पी यादव ने स्वीकार किया है। समझ में नहीं आता कि यदि एक देशी शराब की दुकान किसी दूसरे स्थान खुल जाए तो आयुक्त यादव को क्या एतराज है? क्या आयुक्त यादव सिर्फ यह दिखाना चाहते है कि वे सीएम राजे की भी परवाह नहीं करते?
आयुक्त यादव ने जो फैसला दिया है उस पर क्षेत्रीय महिलाओं ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। पूर्व पार्षद भारती श्रीवास्वत ने कहा है कि किसी भी स्थिति में शराब का ठेका ठठेरा चौक में नहीं खुलने दिया जाए। महिलाएं पहले की तरह दिन और रात दुकान के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगी। अब देखना है कि आयुक्त यादव किस प्रकार से ठठेरा चौक में शाहरूख खान का ठेका शुरू करवाते हैं।
(एस.पी. मित्तल) (1-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511