तो टीवी सीरियल लोगों को शाम को घर से नहीं निकलने देते। शानदार फुटबॉल प्रतियोगिता में दर्शकों का टोटा।

#1430
image image image image
——————————————–
अजमेर के पटेल मैदान पर इन दिनों सम्राट पृथ्वीराज चौहान फुटबॉल प्रतियोगिता चल रही है। इस प्रतयोगिता में प्रदेशभर की 17 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का समापन 12 जून को होगा। 7 जून की रात को फ्लड लाइट में मारवाड़ क्लब जोधपुर और एमएसजी गंगानगर की टीमों के बीच मैच हुआ। इसमें मारवाड़ क्लब जोधपुर की 2-1 से जीत हुई। मैच के शुभारंभ से पहले आयोजित समारोह मे मेरे साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघचालक सुनील दत्त जैन भी अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के परिचय के बाद जब मैच शुरू हुआ तो खिलाडिय़ों ने अपनी योग्यता दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पटेल मैदान पर इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता की सुविधाएं उपलब्ध है। प्रतियोगिता में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अतुल दुबे, समीर शर्मा, नीरज जैन, अनीश मोयल आदि ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के नियमों के मुताबिक चार सौ लाइट रात्रि के समय रोशनी के लिए चाहिए। जबकि पटेल मैदान पर 380 फ्लड लाइट लगी हुई हैं। साथ ही पटेल मैदान पर प्राकृतिक हरी घास लगाई गई है। खिलाडिय़ों का भी मानना है कि प्राकृतिक घास पर ही क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है। इतना सबकुछ होने के बाद भी पटेल मैदान पर दर्शकों का टोटा देखा गया। आमतौर पर अजमेर के नागरिकों को यह शिकायत रहती है कि कोई अच्छा कार्यक्रम नहीं होता। यदि अच्छा कार्यक्रम हो तो शहरवासियों की भी भागीदारी होगी। सवाल उठता है कि जब अजमेर नगर निगम राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता करवा रहा है तो फिर नागरिकों की भागीदारी क्यों नहीं हो रही? नगर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत का कहना है कि नागरिकों की सुविधा को देखते हुए ही फुटबॉल के मैच रात्रि के समय रखे गए हैं। रोजाना दो मैच करवाए जाते हैं और ये दोनों मैच रात्रि को 10:30 बजे तक समाप्त हो जाते है। यानि शाम के समय लोग अपने घरों से निकले तो इन मैचों का आनंद ले सकते हैं। ऐसा नहीं कि नाम मात्र की टीमें खेल रही हैं। चूंकि प्रत्येक टीम को चार प्रोफेशनल खिलाडिय़ों को शामिल करने की छुट दी गई है, इसलिए इन टीमों में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं। हर मैच का अपना रोमांच है। इतने शानदार आयोजन में भी दर्शकों की कमी से प्रतीत होता है कि टीवी सीरियलों ने लोगों को शाम के समय घर से निकलने में रोक रखा है। लोग इन सीरियलों की वजह से ही घरों से नहीं निकलते। अजमेर में फुटबॉल प्रतियोगिता का अपना इतिहास रहा है। ओगलवी टूर्नामेंट और सुखाडिय़ा गोल्ड कप जैसे आयोजन अजमेर में होते रहे हैं। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत गत वर्ष कांग्रेस के मेयर कमल बाकोलिया ने की थी। इस बार भी भाजपा के मेयर गहलोत ने परंपरा को जारी रखा है। अच्छा हो कि अजमेर के नागरिक टीवी सीरियलो ंका मोह छोड़कर फुटबॉल मैच का आनंद लें। निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि आम लोगों के बैठने के लिए पटेल मैदान में माकूल इंतजाम किए हैं।

नोट- फोटोज मेरे ब्लॉग www.spmittal.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें।

(एस.पी. मित्तल) (08-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...