वंदना नोगिया को जिला प्रमुख नहीं मानते अजमेर के विधायक?
#1469
—————————————-
17 जून को अजमेर जिला परिषद की साधारण सभा हुई। साधारण सभा से पूर्व जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने अजमेर के सभी विधायकों को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन इसे दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाएगा कि 17 जून की बैठक में जिले के विधायक और सांसद ने भाग नहीं लिया। गंभीर बात यह है कि नोगिया जिस भाजपा की हैं उसी भाजपा के जिले में आठ में से सात विधायक हैं। लेकिन 17 जून को सिर्फ ब्यावर के विधायक शंकर सिंह रावत ने कुछ देर के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। भाजपा के विधायकों के नहीं आने से ऐसा प्रतीत होता है कि वंदना नोगिया को ये विधायक जिला प्रमुख नहीं मानते हैं। जबकि ग्रामीण विकास में जिला परिषद की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। अलबत्ता जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने साधारण सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर यह जाहिर किया कि वे ग्रामीण विकास के प्रति गंभीर हैं।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइड www.spmittal.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(एस.पी. मित्तल) (17-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511