अजमेर में पेंशनर्स को मिलती रहेंगी उपभोक्ता भण्डार से दवाएं। कोषाधिकारी ने पूर्व का आदेश रद्द किया।
#1491
————————————-
अजमेर की कार्यवाहक कोषाधिकारी शिवानी कुमावत ने 24 जून को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि पेंशनर्स को पहले की तरह चिकित्सक की पर्ची पर उपभोक्ता भण्डारों से दवाएं मिलती रहेंगी। पूर्व में 8 जून को जो आदेश निकाला गया था, उसे रद्द कर दिया गया है। मालूम हो कि आठ जून के आदेश में पेंशनर्स को सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क दवा काउंटर से ही दवा लेने के आदेश दिए गए थे। 24 जून को जारी आदेशों के लिए पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने जिला कलेक्टर गौरव गोयल का आभार जताया।
(एस.पी. मित्तल) (24-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511