यूपी-पंजाब और राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा तैयार। राष्ट्रीय महासचिव ने जीत की उम्मीद जताई।
#1490
यूपी-पंजाब और राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा तैयार।
राष्ट्रीय महासचिव ने जीत की उम्मीद जताई।
—————————————–
अजमेर से राज्यसभा के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कहा कि अगला वर्ष भाजपा के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। अगले वर्ष उत्तर प्रदेश और पंजाब में विधानसभा के चुनाव के साथ-साथ देश के राष्ट्रपति के चुनाव भी होंगे। 24 जून को यहां मीडिया से संवाद करते हुए यादव ने कहा कि भाजपा की इन सभी चुनावों में जीत होगी। भाजपा ने इन चुनावों की तैयारियां कर ली है। यूपी में जिस प्रकार लोक सभा चुनाव में मतदाताओं ने भाजपा को अपार सफलता दिलवाई, उसी प्रकार विधान सभा में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा। यादव ने अजमेर कोटा रेल मार्ग को शीघ्र ही प्रारंभ करवाने की बात कही। उन्होंने अजमेर-पुष्कर रेल लाइन को मेड़ता सिटी तक बढ़ाने के लिए भी कहा। उन्होंने अजमेर के दोनों विश्वविद्यालयों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ाने के लिए भाजपा द्वारा किए जा रहे प्रयास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अजमेर कोटा मार्ग के लिए वे जल्द ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र भी लिखेंगें।
(एस.पी. मित्तल) (24-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511