मुकेश जोशी हत्याकांड में प्रभावशाली गुनाहगारों को बचा रही है पुलिस। कॉलेज लेक्चरार पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप।

#1501
image
——————————————
28 जून को अजमेर के गवर्मेंट गल्र्स कॉलेज की लेक्चरार और स्वर्गीय मुकेश जोशी की पत्नी डॉ. नीलम जोशी ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। इसमें डॉ. जोशी ने आरोप लगाया कि उसके पति की हत्या में शामिल प्रभावशाली गुनाहगारों को अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस बचा रही है। हत्यारों ने उसके पति मुकेश जोशी की 21 जून की शाम को जयपुर रोड स्थित पेराडिजो समारोह स्थल के पास गलाकाट कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में 17 वर्षीय नाबालिग हेमराज को मुख्य अभियुक्त बनाया है। जबकि इस हत्या के पीछे जमीनों का कारोबार करने वाले प्रभावशाली लोग हैं। नामजद रिपोर्ट होने के बाद भी पुलिस उन गुनाहगारों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। दिखाने के लिए पुलिस ने हेमराज के बड़े भाई गोपीकिशन और पिता भागचंद गुर्जर को भी आरोपी बनाया है। लेकिन पुलिस की कार्यवाही से यह जाहिर होता है कि भागचंद और गोपीकिशन बड़े आराम से बच जाएंगे। इसी प्रकार हेमराज को नाबालिग होने का लाभ मिलेगा। पुलिस कहती है कि 17 वर्षीय हेमराज ने मेरे पति का गला चाकू से काट डाला। लेकिन में दावे के साथ कह सकती हंू कि अकेला नाबालिग मेरे पति की हत्या नहीं कर सकता। मेरे पति साढ़े छह फिट लम्बे और तंदरुस्त व्यक्ति थे। ऐसे में कोई अकेला बच्चा कैसे गर्दन काट सकता है? श्रीमती जोशी ने आरोप लगाया कि पुलिस अपने निहित स्वार्थी की खातिर असली गुनाहगारों को बचा रही है। लेकिन अब उसने भी अपने सर पर कफन बांध लिया है। गुनाहगार चाहे कितना भी बड़ा हो, उसे वह सजा दिलवाकर रहेगी। श्रीमती जोशी ने आरोप लगाया कि भागचंद गुर्जर ने पेराडिजो समारोह स्थल के पास जो जमीन उसके पति को बेची थी उसके लिए रास्ता नहीं दे रहा था। इस विवाद को सुलझाने के लिए ही भागचंद ने 21 जून की शाम को उसके पति को बुलवाया और फिर हत्याकर दी। पुलिस को चाहिए कि भागचंद ने जिन प्रभावशाली लोगों के इशारे पर हत्या की है, उन्हें भी षडय़ंत्र के आरोप में मुल्जिम बनाए। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार सिविल लाइन थाने की जांच पड़ताल से सहमत नहीं है। जब तक असली गुनाहगारों को सजा नहीं मिलेगी, तब तक वह चेन से नहीं बैठेगी। संवाददाता सम्मेलन में पारीक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन पारीक ने कहा कि यदि नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो देशभर में आंदोलन किया जाएगा।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।

(एस.पी. मित्तल) (28-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...