आतंकियों के बम-गोले का मुकाबला शिव भक्तों के बम-बम भोले से। अमरनाथ यात्रा शुरू

#1511
image image image
——————————————
1 जुलाई को जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने अमरनाथ यात्रा के एक जत्थे को हरी झंडी दिखा कर जम्मू से रवाना किया। अमर नाथ की यात्रा का पहला जत्था 2 जुलाई को बाबा बर्फानी के दर्शन करेगा। यह दर्शन आगामी 18 अगस्त तक होंगे। अमरनाथ यात्रा को रोकने और शिव भक्तों को डराने के लिए आतंकवादी लगातार हमले कर रहे हैं। पंपोर में सीआरपीएफ के आठ जवानों को शहीद कर आतंकवादियों ने शिव भक्तों को संकेत दे दिए हैं। कश्मीर घाटी में लगातार बम-गोले से हमले हो रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी शिवभक्तों में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के जज्बे में कोई कमी नहीं देखी जा रही है। इधर आतंकी बम और गोले से हमले कर रहे हैं तो उधर बम-बम भोले के जयकारों के बीच अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है। इतना ही नहीं जम्मू के बालटाल तक शिविर लग गए हैं, जहां शिवभक्तों को नि:शुल्क भोजन करवाया जा रहा है। इसे भक्तों में बाबा बर्फानी का चमत्कार ही कहा जाएगा कि आतंकियों के बम-गोले का कोई डर नहीं है। हालांकि यात्रा मार्ग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जम्क्ष्मू पुलिस से लेकर सेना के जवान तक मुस्तैद हैं। यहां तक ड्रोन से नजर खी जा रही है। इतने सुरक्षा इंतजामों के बाद भी माना जा रहा है कि शिव भक्तों पर हमले हो सकते हैं। लेकिन फिर भी एक भी शिवभक्त पीछे नहीं हट रहा है।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।

(एस.पी. मित्तल) (01-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...