तो नोटों के बेग ने रोक दी विधायक पुत्र की मौत। बीएमडब्लू से कुचल कर मर गए तीन गरीब।
#1512
————————————–
2 जुलाई की तड़के जयपुर में सेन्ट जैवियर्स चौराहे पर एक बीएमडब्लू कार और ऑटो की जोरदार टक्कर हुई। कार को राजस्थान के सीकर जिले के फतहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक नंदकिशोर मेहरिया का बेटा सिद्धार्थ चला रहा था। चूंकि ऑटो में टक्कर के बाद सुरक्षा के कोई साधन नहीं होते इसलिए ऑटों में सवार दो यात्रियों और ऑटो चालक की मौत हो गई जबकि विधायक के पुत्र सिद्धार्थ मेहरिया बीएमडब्लू के एयर बैग की वजह से बच गए। कोई 60 लाख की कीमत वाली बीएमडब्लू में यह प्रावधान है कि दुर्घटना होते ही एयर बेग अपने आप खुल जाते हैं जिससे बीएमडब्लू में बैठे किसी भी व्यक्ति के खरोच तक नहीं आती। यह बात अलग है कि भले ही सामने वाले वाहन में बैठे सभी व्यक्तियों की मौत हो जाए। चूंकि बीएमडब्लू नोटों से भरे बैग से खरीदी जाती है इसलिए विधायक पुत्र का बचना तो लाजमी था। ऑटो में तो गरीब और पिछड़े सफर करते है इसलिए उनकी सुरक्षा के क्या इंतजाम किए जाए। वैसे भी बीएमडब्लू में सवार और ऑटों में सवार वालो का कोई मुकाबला नहीं होता है। विधायक पुत्र ने अपनी बीएमडब्लू कार से ऑटो में सवार तीन लोगों को ही मौत के घाट नहीं उतारा बल्कि चौराहे के निकट खड़े पुलिस के वाहन को भी टक्कर मार दी। पुलिस वालों ने खुद अपनी आंखों से देखा कि बीएमडब्लू को विधायक का पुत्र सिद्धार्थ चला रहा था। लेकिन अब सिद्धार्थ का कहना है कि कार को उनका ड्राइवर चला रहा था। विधायक नंदकिशोर मेहरिया ने तो कहा कि उनका पुत्र बहुत शरीफ, सुशील और सीधा-सादा बच्चा है। सिद्धार्थ तो रात को अपने मामा के लड़के जयंत को सांगानेर एयरपोर्ट से ला रहा था, जबकि पुलिस का कहना है कि विधायक का पुत्र नशे में धुत था। पुलिस ने दुर्घटना के बाद सिद्धार्थ का मेडिकल कराया तो पता चला कि सिद्धार्थ ने शराब पी रखी थी। इसलिए पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 304 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आखिर सांसद, विधायकों,मंत्रियों के लाडलों के पास ही क्यों होती है बीएमडब्लू :
कार की जाति में सबसे महंगी कार बीएमडब्लू को ही माना जाता है। ऐसी महंगी कार सांसद, विधायक और मंत्रियों के लाडलों के पास ही होती है। जब यह लाडले एक-एक करोड़ की कीमत वाली बीएमडब्लू को लेकर पांच सितारा होटलों में शराब का सेवन करने जाते हैं तब उस गरीब मतदाता की आंखों में आंसू टपकते है, जिनके वोट ने इन लाडलों के पिता को जितवाया। शायद ही कोई विधायक होगा, जिसकी संपत्ति 5 वर्ष में 100 गुना न बढ़ी हो। राजस्थान में तो अभी हाल ही में राज्यसभा के चुनाव हुए हैं। ऐसे में निर्दलीय विधायकों की भी खूब आवभगत हुई है।
(एस.पी. मित्तल) (02-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in