अजमेर पुलिस की सद्बुद्धि और ईमानदारी के लिए 51 पंडित करेंगे कलेक्ट्रेट पर हवन।
#1533
अजमेर पुलिस की सद्बुद्धि और ईमानदारी के लिए 51 पंडित करेंगे कलेक्ट्रेट पर हवन।
————————————
एक ओर अजमेर का प्रशासन जहां 15 अगस्त के राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटा हुआ है, वहीं अजमेर पुलिस को सद्बुद्धि व ईमानदारी देने के लिए 11 जुलाई को 51 पंडित कलेक्ट्रेट के बाहर हवन करेंगे। राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा और सचिव लोकेश भिंडा ने बताया कि गत 21 जून को समाज के युवक मुकेश जोशी की प्रभावशाली व्यक्तियों ने गला काट कर हत्या कर दी थी। मृतक मुकेश की पत्नी ने पांच-छह व्यक्तियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन व्यक्तियों को ही गिरफ्तार किया है। आरोपी आज भी सीना तानकर शहर में घूम रहे हैं। चूंकि आरोपी प्रभावशाली है, इसलिए मृतक मुकेश जोशी की विधवा पत्नी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज में रोष है। अजमेर पुलिस को सद्बुद्धि और ईमानदारी देने के लिए ही 11 जुलाई को कलेक्ट्रेट के बाहर 51 पंडित हवन करेंगे।
(एस.पी. मित्तल) (08-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in