अब ट्रेक्टर श्रमिकों को चाहिए अवैध बजरी खनन का अधिकार। अजमेर कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन।

#1540
image
——————————————-
11 जुलाई को अजमेर में कलेक्ट्रेट के बाहर ट्रेक्टर श्रमिकों ने एक बड़ा प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर गौरव गोयल को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि उन ट्रेक्टर श्रमिकों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाए जो भूमि के खातेदार गरीब किसान के यहां से बजरी का अवैध खनन करते हैं। ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिनों पीसांगन पुलिस ने कुछ ट्रेक्टर श्रमिकों को अवैध बजरी खनन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जबकि ऐसे श्रमिक न तो ट्रेक्टर के मालिक थे और न ही खातेदार, ट्रेक्टर श्रमिक गरीबी की वजह से खातेदार किसान की जमीन से बजरी परिवहन का काम करते हैं। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि भांवता, डूंमाड़ा आदि क्षेत्रों में जहां बजरी है, वहां के किसान खातेदार को बजरी खनन के पट्टे जारी किए जाए। ज्ञापन में आरोप लगाया कि बजरी खनन के बड़े ठेकेदारों की शाह पर गरीब ट्रेक्टर श्रमिकों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर रही है।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।

(एस.पी. मित्तल) (11-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...