कला अंकुर की ओर से सितारों की खोज 23 को तथा नृत्यांजलि 24 जुलाई को जवाहर रंगमंच पर।
#1574
———————————————
अजमेर की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था कला अंकुर की ओर से सितारों की खोज गायन प्रतियोगिता 23 जुलाई को सायं 5 बजे तथा चुनिंदा युवा कलाकारों का नृत्यांजलि कार्यक्रम 24 जुलाई को सायं 4 बजे जवाहर रंगमंच पर आयोजित किया गया है। कार्यक्रम से जुड़े इंजीनियर अनिल जैन ने बताया कि पिछले एक दशक में विजेता गायकों के बीच सितारों की खोज की प्रतियोगिता रखी गई है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की गायिका सुश्री श्वेता पंडित, संगीत निर्देशक एवं गायक संजय विद्यार्थी तथा संगम उपाध्याय निर्णायक के साथ-साथ स्वयं भी अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार 24 जुलाई को एकल और समूह नृत्यों की प्रतियोगिता आयोजित होगी। इन दोनों कार्यक्रमों में निमांत्रण पत्र के माध्यम से ही प्रवेश होगा।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(एस.पी. मित्तल) (19-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in