नादानों की गलती की सजा मोदी सरकार भुगतेगी। कश्मीर की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई कि गुजरात के साथ-साथ यूपी भी भड़का।
#1577
नादानों की गलती की सजा मोदी सरकार भुगतेगी।
कश्मीर की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई कि गुजरात के साथ-साथ यूपी भी भड़का।
किसी ने सही कहा है कि नादान की दोस्ती जी का जंजाल है। कुछ ऐसा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के साथ हो रहा है। आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर से लगी आग अभी कश्मीर में ठंडी भी नहीं हुई है कि गुजरात के साथ-साथ यूपी भी भड़क गया है। यूपी में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती पर जो अभद्र टिप्पणी की, उसकी वजह से 20 जुलाई को राज्यसभा नहीं चल सकी। मायावती और कांग्रेस को लगता है कि एक प्रदेश स्तरीय नेता की टिप्पणी से देशभर के दलितों खासकर महिलाओं का अपमान हुआ है। मायावती ने साफ कह दिया है कि अभद्र भाषा का जवाब भाजपा को सड़कों पर दिया जाएगा। मायावती ने यह धमकी राज्यसभा में 20 जुलाई को दोपहर 3 बजे दी और अगले एक घंटे में दयाशंकर सिंह ने टीवी चैनलों पर मायावती और बसपा के कार्यकर्ताओं से बिना शर्त माफी मांग ली। इतना ही नहीं कुछ ही देर में दयाशंकर को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से बर्खास्त भी कर दिया गया। लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि मायावती का यह मामला अभी समाप्त हो जाएगा। हालांकि राज्यसभा में भी केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने भी भाजपा और स्वयं की ओर से खेद प्रकट कर दिया था, लेकिन कांग्रेस और बसपा के सांसदों ने जो हंगामा किया, उसकी वजह से राज्यसभा को स्थगित करना पड़ा। दया शंकर ने जो गलती की है, उसका खामियाजा मोदी सरकार को उठाना ही पड़ेगा। इसी प्रकार गुजरात के उना में दलित युवकों की पीटाई के मामले में भी तूल पकड़ रखा है। गुजरात में पिछले कुछ दिनों से हिंसक वारदातें हो रही हैं। चूंकि गुजरात में भाजपा की सरकार है, इसलिए उना की घटना का खामियाजा भी नरेन्द्र मोदी की सरकार को ही उठाना पड़ेगा। चूंकि अगले वर्ष यूपी में विधानसभा के चुनाव होने हैं, इसलिए मायावती और उना के मामले राजनीतिक दृष्टि से गर्म होते रहेंगे। जहां तक दोनों ही मामलों का सवाल है तो इसमें सख्त से सख्त कार्यवाही होनी ही चाहिए।
S.P. Mittal (20-07-2016) (www.spmittal.in) M-9829071511
www.facebook.com/spmittal.in