मायावती के समर्थकों ने गाली का जवाब गाली से दिया। मायावती ने कहा लोग मुझे देवी मानते हैं।
#1579
————————————-
21 जुलाई को लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती के समर्थकों ने गाली का जवाब गाली से दिया। भाजपा के जिस प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने मायावती पर अभद्र टिप्पणी की थी, उस भाजपा नेता को मायावती के समर्थकों ने खुले आम कुत्ते की संज्ञा दी। समर्थकों ने टीवी चैनलों पर दया शंकर सिंह को कुत्ता तो कहा ही साथ ही जो बैनर पोस्टर प्रदर्शित किए उसमें भी कुत्ते शब्द का इस्तेमाल किया गया। दयाशंकर ने मायावती पर जो टिप्पणी की उसे मीडिया सिर्फ अभद्र कह रहा है, जबकि दयाशंकर को कुत्ता कहने की बात मेरे सहित सभी मीडिया में दिखाई जा रही है। मीडिया को भी पता है कि जैसा गुस्सा मायावती और उनके समर्थकों ने जताया है वैसा गुस्सा न तो दयाशंकर और न उनका कोई समर्थक प्रकट कर सकता है। 21 जुलाई को लखनऊ में दोपहर तक माया समर्थकों ने जम कर हंगामा किया। हंगामे के बीच ही मायावती ने मीडिया के सामने आकर कहा कि मेरे समर्थकों का गुस्सा जायज है क्योंकि लोग मुझे देवी मानते हैं। यदि दो दिन में दयाशंकर गिरफ्तार नहीं हुआ तो समर्थक फिर से सड़कों पर उतर जाएंगे। भाजपा पहले ही दयाशंकर को छह वर्ष के लिए निलंबित कर चुकी है तथा यूपी पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। उम्मीद है कि दयाशंकर स्वयं ही पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर देगा। मालूम हो कि 20 जुलाई को राज्यसभा में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी माफी मांग ली थी।
कांग्रेस नेत्री रीता बहुगुणा का घर भी जलाया था :
यह पहला मौका नहीं है जब मायावती पर प्रतिकूल टिप्पणी करने पर समर्थकों ने गुस्सा जताया है। मायावती जब दूसरी बार यूपी की सीएम बनी थी तब यूपी की तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा ने भी प्रतिकूल टिप्पणी की थी, तब मायावती के समर्थकों ने रीता बहुगुणा के घर में घुसकर आग लगा दी थी। तब भी कांग्रेस और रीता बहुगुणा को मायावती से माफी मांगनी पड़ी। यह बात अलग है कि अब दयाशंकर सिंह के मामले में कांग्रेस भी मायावती के साथ खड़ी है। कांग्रेस को भी लगता है कि भाजपा दलित विरोधी है।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(एस.पी. मित्तल) (21-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in