हमारे कश्मीर के अलगाववादी पाकिस्तान के कश्मीर के हालातों से सबक लें। नवाज सरकार खुलेआम कर रही है हत्याएं।
#1604
——————————————-
हमारे कश्मीर में जो अलगाववादी नेता पाकिस्तान में शामिल होने का सपना कश्मीरी युवकों को दिखाते हैं, उन्हें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के ताजा हालातों से सबक लेना चाहिए। पाक कब्जे वाले कश्मीर के मुज्जफराबाद कोटली, चीनार, मीरपुर आदि में नवाज शरीफ की सरकार खुलेआम प्रदर्शन कारियों की हत्या करवा रही है। इन क्षेत्र में 27 जुलाई को भी जमकर नवाज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुए। आरोप है कि यहां हाल ही में हुए चुनावों में नवाज की मुस्लिम लीग पार्टी ने धांधली कर जीत हासिल की है। हालांकि 40 में से 21 सीट पर ही नवाज की पार्टी को सफलता मिली है, लेकिन इस पर भी लोगों का गुस्सा सड़कों पर है। जो पाकिस्तान हमारे कश्मीर के मानवाधिकारों का मामला यूएन में उठता है, वही पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या करवा रहा है। हमारे कश्मीर के अलगाववादी नेता यह बताएं जब पाक के कब्जे वाले कश्मीर में खुलेआम कत्लेआम हो रहा है तो फिर पाकिस्तान में शामिल होने के बाद हमारे कश्मीर के लोग शांति से कैसे रहें पाएंगे? असल में अलगाववादी नेता भी यह जानते हैं कि धारा 370 की वजह से कश्मीर के लोगों को जो विशेष अधिकार मिले हुए हैं, वैसे अधिकार पाकिस्तान में शामिल होने पर नहीं मिलेंगे। अलगाववादी आजाद कश्मीर का सपना छोड़ दें, क्योंकि पाकिस्तान कभी भी अपने कब्जे वाले कश्मीर को स्वतंत्र नहीं करेगा। कश्मीर के लोगों को भारत में रहते हुए जो सुविधाएं मिल रही हैं, वैसी सुविधाएं पाकिस्तान में शामिल हो जाने पर नहीं मिलेंगी। अच्छा हो कि अलगाववादी नेता कश्मीर में फिर से हिन्दुओं को बसाएं और पर्यटन का कारोबार शुरू करें। कश्मीर का हित भारत में बने रहने से ही है। अलगाववादियों को सुरक्षा बलों पर पत्थर ही नहीं फेंकने चाहिए। यदि पत्थर नहीं फेंकेंगे तो सुरक्षा बल पेलेट गन का इस्तमाल भी नहीं करेंगे।
(एस.पी. मित्तल) (27-07-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in