नेत्रहीन विद्यार्थियों को फटे कपड़े वितरित किए। अजमेर प्रशासन ने चलाया है कपड़ा बैंक अभियान।

#1606
नेत्रहीन विद्यार्थियों को फटे कपड़े वितरित किए। अजमेर प्रशासन ने चलाया है कपड़ा बैंक अभियान।
——————————————–
संपन्न परिवारों से साफ सुथरे पुराने कपड़े लेकर जरूरतमंद व्यक्तियों को देने के लिए अजमेर जिला प्रशासन ने कपड़ा बैंक की शुरूआत की है। लेकिन कुछ स्वार्थी और बेवजह की वाह-वाही प्राप्त करने वाले लोग प्रशासन के इस अच्छे अभियान को धक्का पहुंचा रहे हैं। विगत दिनों शैलेष गर्ग के नाम के व्यक्ति ने कुछ कथित समाज सेवियों के साथ अजमेर के आदर्श नगर स्थित सरकारी अंध विद्यालय के विद्यार्थियों को कपड़े वितरित किए। यहां कहा गया कि प्रशासन ने जो कपड़ा बैंक अभियान चलाया है उसी के अंतर्गत विद्यार्थियों को कपड़े वितरित किए जा रहे हंै। लेकिन जब नेत्रहीन विद्यार्थियों ने कपड़ों को पहना तो अधिकांश कपड़े फटे हुए थे। इस संबंध में विद्यालय प्रबंध समिति ने एक शिकायत जिला कलेक्टर गौरव गोयल को भी की है। इस शिकायत पर प्रबंध समिति से जुड़े सतेन्द्र आचार्य, सुश्री दृष्टि रॉय, गिरिश कुमार, श्रीमती मुन्नी सिंहाग, मुकेश मिश्रा, निर्मला सुखवाल, नन्द किशोर, रितेश मीणा आदि के हस्ताक्षर हंै। कलेक्टर से आग्रह किया गया कि कपड़ा बैंक के अभियान को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। नेत्रहीन विद्यार्थियों को फटे हुए कपड़े देकर मजाक उड़ाया गया है। छात्रों ने भी नाराजगी प्रकट की है। कलेक्टर को फटे हुए कपड़ों के फोटो भी भेजे गए हैं।
(एस.पी. मित्तल) (28-07-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...