अंध विद्यालय ने नहीं दिए फटे कपड़े।
#1607
अंध विद्यालय ने नहीं दिए फटे कपड़े।
————————————–
अजमेर के आदर्श नगर स्थित अंध विद्यालय में विद्यार्थियों को फटे कपड़े वितरित करने को लेकर मैंने 28 जुलाई को ब्लॉग लिखा था। मेरे इस ब्लॉक पर सामाजिक संस्था एक पहल सेवा की ओर से शैलेश गर्ग ने अपनी सफाई दी है।
एक लिखित बयान में गर्ग ने यह माना कि गत 7 जुलाई को अंध विद्यालय में पुराने कपड़े विद्यार्थियों को दिए गए थे। लेकिन वितरण के तीन घंटे बाद ही विद्यालय के प्राचार्य ने फोन पर बताया कि नेत्रहीन बच्चों को कपड़े पसंद नहीं आए हैं। इस सूचना पर संस्था के पदाधिकारी कपड़े वापस लेने के लिए विद्यालय आए, लेकिन कुछ विद्यार्थियों ने हमारे साथ दुव्र्यवहार किया और गायों को चारा खिलाने के नाम पर 5001 रुपए वसूल लिए। दुव्र्यवहार की शिकायत जिला कलेक्टर को भी लिखित में की गई है। संस्था की ओर से एक भी नेत्रहीन विद्यार्थियों को फटे कपड़े नहीं दिए गए। वहीं दूसरी ओर अंध विद्यालय प्रबंध विकास समिति ने सभा अध्यक्ष नरेश भंबानी और सदस्य अपनी शिकायत पर अभी भी कायम हैं। कलेक्टर को भेजी गई शिकायत में समिति की ओर से कहा गया है कि 7 जुलाई को नेत्रहीन विद्यार्थियों को गले और फटे कपड़े वितरित किए गए। संस्था की ओर से दिए गए कपड़े आज भी विद्यालय में सुरक्षित रखे हुए हैं। इसके साथ ही विकास समिति से जुड़े मुकेश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने किसी भी शिकायत पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इस पूरे विवाद से उनका कोई सरोकार नहीं है।
(एस.पी. मित्तल) (29-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in