राज्यपाल कल्याण सिंह का अजमेर में शानदार स्वागत
#1615
————————————-
राज्यपाल सिंह का 31 जुलाई को अजमेर पहुंचने पर स्वागत किया गया। राज्यपाल सड़क मार्ग से जयपुर से अजमेर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.के.सी. सोडानी, वाणिज्य संकाय के डीन प्रो बी पी सारस्वत, कलेक्टर, एसपी आदि ने राज्यपाल का स्वागत किया। इससे पहले जवानों की एक टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तय कार्यक्रम के मुताबिक राज्यपाल 1 अगस्त को सायं 4 बजे एमडीएस यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। राज्यपाल 2 अगस्त को निकटवर्ती मुहामी गांव में जनसुनवाई करेंगे।
(एस.पी. मित्तल) (31-07-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in