काश शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी स्वस्थ होते।

#1617
काश शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी स्वस्थ होते।
——————————————–
एक अगस्त को अजमेर में शिक्षा से जुड़े दो बड़े कार्यक्रम आयोजित हुए। लेकिन इन दोनों ही कार्यक्रमों में राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी अनुपस्थित रहे। असल में पैर की हड्डी में फ्रेक्चर होने की वजह से देवनानी इन दिनों जयपुर में विश्राम कर रहे हैं। एक अगस्त को एमडीएस यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का स्थापना दिवस समारोह हुआ। इन दोनों ही समारोहों में देवनानी की चर्चा रही। यदि देवनानी स्वस्थ होते तो इन दोनों कार्यक्रमों में वे अतिथि के तौर पर उपस्थित रहते। हालांकि दीक्षांत समारोह उच्च शिक्षा से जुड़ा था, लेकिन शिक्षा बोर्ड का स्थापना दिवस का समारोह तो देवनानी के अपने विभाग का था। हालांकि देवनानी की गैरमौजूदगी में शिक्षा बोर्ड प्रबंधन ने भी कोई बड़ा समारोह नहीं किया। अलबत्ता एक सादे समारोह में बोर्ड अध्यक्ष बी.एल.चौधरी ने कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी और बोर्ड परिसर में ही वृक्षारोपण किया। चौधरी के साथ बोर्ड सचिव मेघना चौधरी, विशेषाधिकारी प्रिया भार्गव, उपनिदेशक राजेन्द्र गुप्ता आदि ने भी वृक्षारोपहण किया।
(एस.पी. मित्तल) (01-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...