ब्यावर में जैन समाज के ठेकेदार से ही दु:खी हैं जैन साध्वी अनोखा कंवर के अनुयायी। एसडीएम से की कार्यवाही करने की मांग।
#1629
ब्यावर में जैन समाज के ठेकेदार से ही दु:खी हैं जैन साध्वी अनोखा कंवर के अनुयायी। एसडीएम से की कार्यवाही करने की मांग।
—————————————
राजस्थान की औद्योगिक नगरी ब्यावर के जैन समाज के ठेकेदार नेमीचंद जैन और संजय जैन की गैर जिम्मेदाराना हरकतों से सुविख्यात और वयोवृद्ध साध्वी अनोखा कंवर के अनुयायी बेहद दु:खी है। 4 अगस्त को श्री साधु मार्गी शांतक्रांति श्रावक संघ के अध्यक्ष रतनलाल बुरड़, महामंत्री उत्तम चंद छल्लाणी, प्रकाश जैन आदि के नेतृत्व में साध्वी के अनुयायिओं ने ब्यावर के एसडीएम को एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि ठेकेदार द्वारा गंदगी आदि पकटने से राम नगर कॉलोनी स्थित नवकार भवन में आने जाने में परेशानी हो रही है। ज्ञापन में बताया गया कि जैन साध्वी अनोखा कंवर जी इसी भवन में चातुर्मास कर रही हैं। रोजना धार्मिक प्रवचन और कार्यक्रम होते हैं। जिसमें ब्यावर ही नहीं प्रदेशभर के श्रद्धालु आते हैं। मार्ग में गंदगी, पत्थर आदि पड़े होने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है। ब्यावर के विधायक शंकर सिंह रावत ने अपने विधायक कोष से इस मार्ग पर सड़क बनवाने की मंजूरी भी दे दी है। लेकिन ठेेकेदार की गैर जिम्मेदाराना हरकतों से न तो सड़क बन पा रही है और न ही सफाईका काम हो रहा है। बरसात के दिनों में कीचड़ होने की वजह से श्रद्धालु दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। एसडीएम ने जैन समाज के लोगों को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
(एस.पी. मित्तल) (04-08-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in