पातेय वेतन शिक्षकों की मांगों का समाधान होगा। अब उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने दिलाया भरोसा।

#1632
पातेय वेतन शिक्षकों की मांगों का समाधान होगा। अब उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने दिलाया भरोसा।
————————————-
6 अगस्त को जयपुर में राजस्थान पातेय वेतन शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ से मुलाकात की। संघ के प्रदेश संयोजक दिनेश शर्मा ने बताया कि पातेय वेतन शिक्षकों की पदोन्नति के मामले को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एक पत्र लिखा गया था। इस पत्र पर ही मुख्यमंत्री कार्यालय से सूचना मिली थी कि इस संबंध में 6 अगस्त को उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही एक प्रतिनिधि मंडल ने सराफ से मुलाकात की। सराफ को बताया गया कि स्कूली शिक्षा के अधिकारी उनके साथ भेदभाव कर रहे हैं। जिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों को पूर्व में पदोन्नत कर व्याख्याता और प्रधानाध्यापक बनाया गया उन्हें अधिकारियों ने फिर से तृतीय श्रेणी शिक्षक बना दिया। अभी हाल ही में हुई पदोन्नति की प्रक्रिया में भी ऐसे शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया जो शिक्षक पिछले पांच वर्षों से प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य कर रहा है। इतना ही नहीं उसे उसी स्कूल में तृतीय श्रेणी के शिक्षक का काम करना पड़ रहा है। प्रतिनिधि मंडल की मांग पर सहानुभूति प्रकट करते हुए सराफ ने भरोसा दिलाया कि इस संबंध में एक रिपोर्ट जल्दी ही मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर दी जाएगी। संयोजक दिनेश शर्मा ने सराफ से हुई मुलाकात को संतोषजनक बताया है।
मालूम हो कि स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के अस्वस्थ्य होने की वजह से सराफ को स्कूली शिक्षकों से वार्ता करनी पड़ी है। हालांकि पूर्व में देवनानी पातेय वेतन शिक्षकों की पदोन्नति की मांग को खारिज कर चुके हैं।
(एस.पी. मित्तल) (06-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...