अगस्त की रैली के लिए मिलेंगी रियायती दरों पर ए-वन साइकिलें। अजमेर में वाहन मुक्त शनिवार के लिए जागरुकता अभियान।
#1647
—————————————–
अजमेर में वाहन मुक्त शनिवार के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए 13 अगस्त को साइकिल रैली निकाली जाएगी। अपना अजमेर के सूत्रधार कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि रैली प्रात: 7:30 बजे स्टेशन रोड स्थित मोइनिया इस्लामिया स्कूल से शुरू होगी व शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सुभाष बाग तक जाएगी। किशनानी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को वाहन मुक्त रहने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। यदि सफलता मिली तो अजमेर में पर्यावरण की स्थिति तो सुधरेगी ही साथ ही ईंधन की भी बचत होगी। जो लोग स्कूटर, मोटर साइकिल और कार आदि चलाते हैं वह शनिवार को साइकिल का उपयोग करें या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शामिल हो। इसके लिए लोगों से संकल्प पत्र भी भरवाए जा रहे हैं। रैली के प्रति शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह है।
अजमेर के सुप्रसिद्ध साइकिल विक्रेता एम.पी.नानक राम एंड कंपनी के ललित नागरानी ने बताया कि 13 अगस्त की रैली के लिए ए-वन कंपनी की चुनिंदा मार्क वाली साइकिलें रियायती दर पर दी जा रही हैं। पर्यावरण को बचाने और स्वस्थ शरीर के लिए कंपनी ने अजमेर में 13 अगस्त तक के लिए आकर्षक छूट दी है। जो भी शहरवासी रियायती दर पर ए-वन साइकिल चाहता है, वह स्टेशन रोड पर स्थित उनके संस्थान से प्राप्त कर सकता है। रैली के समापन पर लक्की ड्रॉ के जरिए एक साइकिल उपहार स्वरूप दी जाएगी। इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नम्बर 9352333808 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। साइकिल रैली के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9549860966 पर ली जा सकती है।