छेड़छाड़ के आरोपियों को बचा रही है डीएसपी अदिति कामट कॉलेज छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष ने लगाया आरोप।

#1652
छेड़छाड़ के आरोपियों को बचा रही है डीएसपी अदिति कामट
कॉलेज छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष ने लगाया आरोप।
——————————————
अजमेर के राजकीय सावित्री गल्र्स कॉलेज छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष सलोनी साहू ने ट्रेफिक पुलिस की डीएसपी अदिति कामट पर छेड़छाड़ के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। रेंज की आईजी मालिनी अग्रवाल को लिखे एक पत्र में सलोनी ने कहा कि उसने एवीबीपी से जुड़े जिन छात्र नेताओं पर छेड़छाड़ और अभद्रता करने का मुकदमा दर्ज कराया था, उसकी जांच अदिति कामट कर रही हैं, लेकिन आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के बजाए बचाने का काम ज्यादा हो रहा है। कामट आरोपी चन्द्रभान गुर्जर, सीताराम चौधरी, हंसराज चौधरी, चेनाराम चौधरी, रामकिशोर साराण, महेन्द्र चौधरी आदि के साथ तो अच्छा व्यवहार करती हैं, जबकि मेरे साथ दुव्र्यवहार किया जाता है। इससे प्रतीत होता है कि कामट आरोपियों को बचा रही हैं। पत्र में जांच अधिकारी बदलने और कामट के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है। सलोनी ने पत्र में यह भी लिखा है कि वह आरोपियों की धमकियों से परेशान है,इसलिए इच्छा मृत्यु की अनुमति चाहती है। इसके साथ ही जिला कलेक्टर को भी लिखे पत्र में सलोनी ने आग्रह किया है कि उसे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने का अवसर दिलवाया जाए। मुख्यमंत्री 14 व 15 अगस्त को अजमेर में ही रहेंगी।

(एस.पी. मित्तल) (12-08-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...