रोटी में आलू की सब्जी रखी और रोल बना कर खाई। अजमेर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा फिर खाना चाहंूगी ऐसा मिड डे मील।
#1656
रोटी में आलू की सब्जी रखी और रोल बना कर खाई।
अजमेर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा फिर खाना चाहंूगी ऐसा मिड डे मील।
——————————————–
14 अगस्त को अजमेर के तोपदड़ा के शिक्षा परिसर में संचालित केन्द्रीकृत रसोई घर के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्कूली बच्चों के साथ मिड-डे-मील का स्वाद चखा। सीएम ने एक रोटी पर आलू की सब्जी रखी और फिर रोल बनाकर बच्चों के साथ खाई। सीएम ने कहा कि यह खाना इतना स्वादिष्ट है। सीएम ने कहा कि यह खाना इतना स्वादिष्ट है। मैं फिर खाना चाहंूगी। स्वादिष्ट खाना तैयार करने के लिए सीएम ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के संचालकों को शाबाशी दी। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री की सहजता की प्रशंसा की।
14 अगस्त को सीएम ने 700 करोड़ रुपए के 45 विकास कार्य का शिलान्यास और उद्घाटन किया। दोपहर को रीजनल कॉलेज के मैदान में एक आम सभा को संबोधत करते हुए राजे ने कहा कि आज सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का जो उद्घाटन हुआ है। उसके बाद शहर में दो तरह का पानी सप्लाई होना चाहिए। पीने का पानी बसीलपुर वाला और घर की साफ-सफाई आदि के काम आने वाला पानी आना सागर का होना चाहिए। कई स्थानों पर तो प्लांट से शुद्ध हुए पानी को पीने के काम में भी लिया जाता है। यदि मैं इस पानी को पीने के लिए कहंूगी तो अखबार वाले न जाने क्या-क्या छापेंगे। सीएम ने कहा कि अब लोगों को सीवरेज लाइन से कनेक्शन लेने चाहिए ताकि प्लांट का उपयोग हो सके। सभा में सीएम ने पूछा कि क्या आप ने अजमेर का रेलवे स्टेशन देखा है? यदि नहीं देखा है तो आज ही जाकर देखे रेलवे स्टेशन कितना सुदंर हो गया है। स्टेशन भवन पर जो पेंटिंग उकेरी गई है, वे देखने लायक है। उन्होंने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर हो रहा है। अजमेर ऐसा सिटी बनाना चाहिए जिससे मुम्बई रहने वाला व्यक्ति ने कहा कि मैं अजमेर१ में रहना चाहता हंू।
(एस.पी. मित्तल) (14-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in