तो क्या हकीकत को जानने के लिए सीएम राजे ने की दरगाह और पुष्कर की यात्रा।
#1661
तो क्या हकीकत को जानने के लिए सीएम राजे ने की दरगाह और पुष्कर की यात्रा।
——————————————–
अजमेर में 15 अगस्त को हुए स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां पिछले दो माह से लगातार युद्ध स्तर पर हो रही थीं। जागरुक नागरिकों का आरोप था कि प्रशासन उन्हीं क्षेत्रों में साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का काम करवा रहा है, जहां सीएम राजे को जाना है। जागरुक लोग यह भी चाहते थे कि सीएम राजे अचानक उन क्षेत्रों में आएं जहां साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का काम नहीं हुआ है। संभवत: लोगों की आवाज सीएम तक पहुंची और 15 अगस्त को पटेल मैदान में आयोजित समारोह के दौरान ही सीएम ने जिला कलेक्टर गौरव गोयल को निर्देश दिए कि वे समारोह के तुरंत बाद दरगाह में जियारत और पुष्कर में पूजा अर्चना करने के लिए जाएंगी। फलस्वरूप सीएम ने उन मार्गों और बाजारों को भी देख लिया जहां प्रशासन ने साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का कोई काम नहीं किया था। आगरा गेट चौराहे से लेकर गंज होते हुए दरगाह बाजार का सड़क मार्ग से सीएम दरगाह गई और फिर दरगाह से वैशाली नगर होते हुए पुष्कर भी गई। सीएम ने स्वयं देखा होगा कि शेष क्षेत्रों की दशा कैसी है। अब सीएम क्या करती हैं,यह तो भगवान ही जाने। लेकिन शहर के जागरुक लोगों की यह तमन्ना पूरी हो गई है कि मुख्यमंत्री उन इलाकों से भी गुजरी है, जहां प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किए। सीएम ने दरगाह में सूफी परंपरा के अनुरूप पवित्र मजार पर मखमली और फूलों की चादर पेश कर प्रदेश में अमन चेन की दुआ की। इसी प्रकार पुष्कर में सीएम ने अपने ग्वालियर घाट पर बने अपने पारिवारिक कोटेश्वर महादेव मंदिर पूजा अर्चना की। यहां यह उल्लेखनीय है कि सीएम की आज की पूजा इस मंदिर में मायने रखती है। क्योंकि आज सावन माह का अंतिम सोमवार है। सावन माह में प्रत्येक सोमवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर देवस्थान विभाग में प्रदेशभर में मंदिरों में अच्छी बरसात के लिए पूजा अर्चना करवाई।
रावत और पाठक ने किया स्वागत:
पुष्कर में क्षेत्रीय भाजपा विधायक व संसदीय सचिव सुरेश रावत तथा नगर पालिका के अध्यक्ष कमल पाठक ने सीएम राजे का जोरदार स्वागत किया। पाठक ने सावित्री माता मंदिर की पहाड़ी पर रोप-वे के निर्माण के लिए राजे का आभार जताया। पाठक ने सीएम को बताया कि रोप-वे के शुरू होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सावित्री माता के मंदिर के दर्शन कर पा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक रावत ने भी पुष्कर के विकास के बारे में सीएम से संवाद किया।
(एस.पी. मित्तल) (15-08-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger