ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर शानदार इस्तकबाल हुआ 15 अगस्त को तिरंगा रैली का। राष्ट्र भक्ति के नारों से गूंजा अजमेर।

#1664
ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर शानदार इस्तकबाल हुआ 15 अगस्त को तिरंगा रैली का। राष्ट्र भक्ति के नारों से गूंजा अजमेर।
——————————————-
कश्मीर में जब अलगाववादी खुलेआम पाकिस्तान के झंडे लहरा रहे हैं, राजस्थान के बाड़मेर के मुस्लिम बाहुल्य स्कूल में जब राष्ट्रगान पर प्रतिबंध है, आए दिन देश में आतंकी वारदातें हो रही हैं ओवैसी व आजम खान जैसे नेता देश विरोधी बयान दे रहे हैं, तब ऐसे माहौल में अजमेर के नवाब का बेड़ा स्थित ऑॅक्स-फो केम्ब्रिज स्कूल के निदेशक के.एच.उस्मानी, सरताज उस्मान, बाबर, चन्द्रभान प्रजापति आदि की पहल पर 70वें स्वतंत्रता दिवस के दिन शानदार तिरंगा रैली निकाली गई। यह रैली जब केसरगंज, स्टेशन रोड, महावीर सर्किल होते हुए सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के सामने से गुजरी तो सैकड़ों लोगों ने पुष्प वर्षा की। रैली में शामिल देशभक्तों को ठंडा पेय पदार्थ और बिस्कुट के पैकेट दिए गए। सब जानते हैं कि दरगाह में रोजाना हजारों मुसलमान जियारत के लिए आते हैं। ऐसे में दरगाह से जुड़े बाजरों में जायरीन की भीड़ हमेशा लगी रहती है। 15 अगस्त को सायं पांच बजे जब यह रैली दरगाह से जुड़े बाजारों से गुजरी तो देशभक्ति का जज्बा देखने लायक था। बाहर से आए जायरीन ने अपने मोबाइल से रैली की वीडियो फिल्म बनाई। इस रैली में एक खुली जीप में मेरे साथ तेज तर्रार पूर्व पार्षद भारती श्रीवास्तव और मुस्लिम युवक भी बैठे थे। मैंने देखा कि जायरीन जीप पर लगे तिरंग झंडे के पास खड़े होकर मोबाइल से फोटो खींच रहे थे। अनेक जायरीन ने सेल्फी भी ली। कुछ अति उत्साही जायरीन तो जीप पर चढ़कर हिन्दुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि के जोशीले नारे लगा रहे थे। एक बार तो दरगाह के बजारों का पूरा माहौल भारत माता को समर्पित हो गया। आमतौर पर पुलिस और जिला प्रशासन ख्वाजा साहब की दरगाह के बाजारों में जुलूस आदि को निकलने की अनुमति नहीं देता है। पुलिस को साम्प्रदायिक फसाद की आशंका रहती है। इस रैली की अनुमति के लिए स्कूल के निदेशक उस्मानी ने बाकायदा आवेदन किया था, लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की आवभगत में लगे रहने के कारण उस्मानी का आवेदन पुलिस की फाइल में दबा रहा गया। इसलिए इस रैली के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं हुए। लेकिन दरगाह से जुड़े बाजारों में मुस्लिम समुदाय के लोगों और बाहर से आए जायरीन ने जो उत्साह दिखाया, उससे प्रतीत होता है कि अजमेर में प्रशासन की अनेक शंकाएं बेबुनियाद है। राष्ट्र भक्ति का माहौल दरगाह के बाजारों में वैसा ही है, जैसा शहर के अन्य क्षेत्रों में। मैं यहां यह भी बताना चाहता हंू कि रैली के साथ ऊंची आवाज वाला डीजे सिस्टम चल रहा था। डीजे पर देश भक्ति के गाने गूंज रहे थे। दरगाह के बाहर भी हजारों लोगों ने डीजे के गाने के साथ आवाज मिलाई। मैं यह यह सब इसलिए लिख रहा हंू कि आज देश में साम्प्रदायिकता का जो माहौल है, उसमें सूफी संत ख्वाजा साहब का संदेश ही अहम है। कश्मीर में जो अलगाववादी हिन्दुओं को खदेडऩे के बाद अब पाकिस्तान में शामिल होना चाहते हैं। उन्हें ख्वाजा साहब के सूफीवाद के संदेश से सीखना चाहिए। ख्वाजा साहब ने कभी भी हिन्दू और मुसलमान में भेद नहीं किया। यदि कश्मीर के अलगाववादी ख्वाजा साहब के संदेश को माने तो 4 लाख हिन्दू पुन: अपने घरों में रह सकते हैं और जब हिन्दू कश्मीर के विकास में सहयोग करेगा तो फिर पाकिस्तान भी आतंकी घटनाएं नहीं करवा सकेगा। मैं यहां यह भी बताना चाहता हंू कि इस रैली में तीस घोड़े, 20 तांगे, करीब 50 ई-रिक्शा आदि शामिल थे। इन सब पर मुस्लिम समुदाय के स्कूली बच्चे, युवा सवार थे। सभी के हाथों में भारत की शान तिरंगा झंडा लगा हुआ था। इस रैली को सफल बनाने में मुस्लिम युवको ने कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि स्कूल में पढ़ाने वाली मुस्लिम शिक्षिकाओं ने भी उमस भरे गर्मी के माहौल में जमकर पसीना बहाया। ऑॅक्स-फो केम्ब्रिज स्कूल के निदेशक उस्मानी वाकई साधुवाद के पात्र है।
नौजवान सभा की भी रैली:
भगत सिंह नौजवान सभा के युवाओं ने भी 15 अगस्त को शानदार राष्ट्र रक्षा संकल्प रैली निकाली। इस रैली में मेयर धर्मेन्द्र गहलोत खुली जीप में सवार थे। रैली कोटड़ा स्थित फ्लोरेंस अपार्टमेंट से शुरू हुई और नया बाजार, मदार गेट, स्टेशन रोड होते हुए सर्किट हाउस के नीचे बने विजय स्तंभ पर समाप्त हुई। सभा के प्रमुख विजय तत्ववेदी ने बताया कि समापन समारोह में उन विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए, जिन्होंने राष्ट्र भक्ति से जुड़ी समान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस मौके पर मेयर गहलोत का कहना रहा कि आज देश में हर नागरिक की अपने देश के प्रति समर्पित होना चाहिए।
(एस.पी. मित्तल) (16-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...