जयपुर से भी अच्छा रहा अजमेर में स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह। डीजी मनोज भट्ट ने कलेक्टर गौरव गोयल की पीठ थपथपाई।
#1662
——————————————–
राजस्थान के डीजीपी मनोज भट्ट ने कहा है कि अजमेर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह जयपुर से भी अच्छा और व्यवस्थित रहा। इसके लिए भट्ट ने अजमेर के कलेक्टर गौरव गोयल की पीठ थपथपाई। डीजीपी ने यह बात कलेक्टर को अकेले में नहीं कही, बल्कि सरकार के तमाम आला अधिकारियों के सामने कही। मुख्य सचिव ओ.पी.मीणा से लेकर अन्य सचिवों ने भी माना कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दो दिन की मौजूदगी में ऐसा कोई पल नहीं आया, जब व्यवस्था बिगड़ी हो। आमतौर पर सीएम सार्वजनिक तौर पर नाराजगी प्रकट कर देती हैं, लेकिन दो दिन लगातार रहने के बाद सीएम ने भी तैयारियों पर प्रशासन की प्रशंसा की। सीएम ने दरगाह और पुष्कर का प्रोग्राम तो अचानक तय किया, लेकिन मात्र दो घंटे में प्रशासन ने जो इंतजाम किए, उनसे लगा कि यह पहले की तैयारी है। सीएम राजे कलेक्टर पर कितना भरोसा करती हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है हर मौके पर सीएम को कलेक्टर ने अपने साथ रखा और निर्देश दिए। कलेक्टर के लिए इससे बड़ा कोई प्रमाण पत्र नहीं हो सकता कि राज्य स्तरीय समारोह बिना किसी गड़बड़ी के सम्पन्न हो गया। सीएम राजे के मिजाज और सीएस, डीजीपी आदि आला अधिकारियों की मिजाजपुर्सी के साथ-साथ कैसे तालमेल बैठाया, यह कलेक्टर गोयल ही बता सकते हैं। मतलब कि इतने अधिकारियों और सीएम को नाराज न होने देना एक बड़ी काबिलियत है। असल में कलेक्टर गोयल टीम भावना से काम करते हैं। एक और पूरे प्रशासन की टीम बनाना और दूसरी ओर आम व्यक्ति से सीधा संवाद रखना है, यह बताता है कि गौरव गोयल की कलेक्टरी सफल।
(एस.पी. मित्तल) (16-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger