तो कश्मीर में महबूबा के हाथ से ही क्यों गिरा तिरंगा? पाक चैनलों व सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो।

#1670
तो कश्मीर में महबूबा के हाथ से ही क्यों गिरा तिरंगा? पाक चैनलों व सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो।
—————————————
पूरे देश की तरह 15 अगस्त को जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में भी तिरंगा झंडा फहराने का समारोह हुआ। लेकिन पूरे देश में जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती अकेली रही, जो राष्ट्रध्वज को फहरा नहीं सकी। सूबे की मुख्यमंत्री की हैसियत से जैसे ही महबूबा ने रस्सी खींच कर तिरंगा फहराने का प्रयास किया तो झण्डा लोहे के पाइप से नीचे आकर गिर गया। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने गिरे हुए झण्डे को उठाया और अपने हाथों से ऊंचा किया तब महबूबा ने तिरंगे को सलामी दी। यह माना जा सकता है कि तिरंगा गिरना एक हादसा है। लेकिन सवाल उठता है कि यह हादसा उसी श्रीनगर में क्यों हुआ, जहां खुलेआम आतंकी संगठन आईएस और पाकिस्तान के झण्डे लहराए जाते है। सब जानते हैं कि बक्शी स्टेडियम 15 अगस्त पर ध्वजारोहण की जिम्मेदारी जम्मू कश्मीर की आम्र्ड पुलिस की थी। हो सकता है अब जांच के बाद पुलिस और श्रीनगर प्रशासन के एक दो कार्मिकों को निलम्बित कर दिया जाए। लेकिन भारत का तिरंगा महबूबा मुफ्ती के हाथ से गिरने का वीडियो पाकिस्तान के टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। महबूबा मुफ्ती माने या नहीं लेकिन तिरंगे के गिरने के पाकिस्तान में दूसरे अर्थ लगाए जा रहे हैं। यह सही भी है यदि कोई सरकार अपना राष्ट्र ध्वज भी सम्मान के साथ नहीं फहरा सके तो फिर अंगुली तो उठनी ही है। मालूम हो कि आतंकी बुरहान बानी की मुठभेड़ मौत के बाद से ही कश्मीर घाटी में कफ्र्यु लगा हुआ है। ऐसे माहौल में ध्वजारोहण में जो सर्तकता बरती जानी थी वह महबूबा मुफ्ती की ओर से नहीं बरती गई।
(एस.पी. मित्तल) (18-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...