मौत का घाट बन गया है रामप्रसाद घाट।

#1677
मौत का घाट बन गया है रामप्रसाद घाट।
20 अगस्त के अखबारों में भी छपा कि अजमेर के आनासागर के किनारे बने रामप्रसाद घाट पर एक जायरीन की डूबने से मौत हो गई। 18 अगस्त को भी तीन जायरीन युवकों की इसी तरह मौत हो गई थी। अक्सर रामप्रसाद घाट पर ही जायरीन की डूबने से मौत होती है। इसीलिए अब इसका नाम मौत का घाट बन गया है। अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत के लिए आने वाले अनेक जायरीन इस घाट पर स्नान करते हैं। इसके पीछे जायरीन की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हैं। मान्यता के अनुसार इसी घाट पर ख्वाजा साहब भी वजू करते थे। यही वजह है कि इस घाट पर दिनभर जायरीन की भीड़ लगी रहती है। उर्स और मोहर्रम के मौके पर तो यहां स्नान करने वालों का तांता लगा रहता है। ऐसे में प्रशासन को सुरक्षा के जो इंतजाम करने चाहिए, वह नहीं है। चूंकि आनासागर में बारह नालों का गंदा पानी भी आता है, इसीलिए आनासागर वर्ष भर भरा रहता है। यह माना कि जायरीन युवक तैरने के चक्कर में गहरे पानी में चले जाते हैं लेकिन फिर भी इस घाट पर सुरक्षा के इंतजाम तो होने ही चाहिएं। घाट पर ऐसा कोई सुरक्षाकर्मी नहीं होता जो गहरे पानी में जाने से जायरीन को रोके। अच्छा हो कि प्रशासन रामप्रसाद घाट पर जायरीन की सुरक्षा के माकूल इंतजाम करे ताकि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
(एस.पी. मित्तल) (20-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...