अजमेर के सेंट्रल गल्र्स स्कूल की छात्राओं ने सीखे कत्थक के गुर। जिला प्रमुख नोगिया ने कहा मुझे छात्रा ही समझा जाए।

#1688
अजमेर के सेंट्रल गल्र्स स्कूल की छात्राओं ने सीखे कत्थक के गुर।
जिला प्रमुख नोगिया ने कहा मुझे छात्रा ही समझा जाए।
——————————————
अजमेर की 25 वर्षीया जिला प्रमुख कुमारी वंदना नोगिया ने कहा है कि मुझे आज भी पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गल्र्स स्कूल की छात्रा ही समझा जाए। जिला प्रमुख बनने के बाद मैं जब भी इस स्कूल में आयोजित किसी समारोह में अतिथि के तौर पर आती हंू तो मुझे अपने विद्यार्थी काल की याद आ जाती है। नोगिया ने यह बात 24 अगस्त को इस स्कूल में आयोजित स्पिक मैके के कत्थक समारोह में कही। स्पिक मैके की ओर से सुप्रसिद्ध कत्थक कलाकार शिवालिका द्वारा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। साथ ही शिवालिका और अजमेर कत्थक कला केन्द्र की निदेशक सुश्री दृष्टि रॉय ने छात्राओं को कत्थक नृत्य के गुर सिखाए। इस मौके पर कुमारी नोगिया ने कहा कि 11वीं और 12वीं की पढ़ाई मैंने इसी स्कूल से की है। मैं जब भी इस स्कूल में आती हंू तो मैं अपने आप को छात्रा ही समझती हंू। स्कूल की प्रिंसिपल अंशु बंसल से नोगिया ने आग्रह किया कि उन्हें समारोह का अतिथि न मान कर एक साधारण छात्रा ही माना जाए। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि पांच साल पहले जिस स्कूल में पढ़ती थी, आज उसी स्कूल में अतिथि के तौर पर उपस्थित हंू। वंदना ने छात्राओं से कहा कि यदि दृढ़ इच्छा शक्ति है तो कोईभी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इसी समारोह में अतिथि के तौर पर मैंने कहा कि कत्थक कोई नृत्य नहीं है, बल्कि इससे हमारी भारतीय संस्कृति प्रदर्शित होती है। लेकिन आज अफसोसनक है कि युवा पीढ़ी का रुझान टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले अश्लील और भद्दे डांस की ओर है। यदि छात्राएं भारतीय संस्कृति के अनुरूप कत्थक नृत्य का अनुशरण करें तो हमें हमारी संस्कृति से रूबरू होने का अवसर भी मिलेगा। समारोह में प्रमुख शिक्षाविद डॉ. संदीप अवस्थी, राजेश शर्मा, कृष्णगोपाल पाराशर आदि ने भी विचार प्रकट किए। समारोह में बड़े ही प्रभावी तरीके से शिवालिका ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

(एस.पी. मित्तल) (24-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...