आखिर राजनाथ सिंह कश्मीर में किससे संवाद करेंगे? कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस नहीं कर रही कोइ पहल।
#1687
आखिर राजनाथ सिंह कश्मीर में किससे संवाद करेंगे? कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस नहीं कर रही कोइ पहल।
——————————————–
24 अगस्त को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर के हालात सुधारने के लिए श्रीनगर के नेहरू गेस्ट हाऊस में जाकर बैठ गए हैं। सिंह 25 अगस्त को भी इसी गेस्ट हाऊस में जमे रहेंगे। सिंह ने कहा कि कोई भी राजनेता और व्यक्ति उनसे आकर मिल सकता है ।असल में कश्मीर में डेढ़ माह से भी ज्यादा समय से कफ्र्यू लगा हुआ है। जब कभी कफ्र्यू में ढील देने के प्रयास होते हैं तो अलगाववादियों की ओर से सुरक्षा बलों पर हमले शुरू हो जाते हैं। हालातों को सुधारने के लिए ही राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर गए हैं। सिंह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उन लोगों से कोई बात नहीं की जाएगी, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अलगाववादी तो सिंह से मुलाकात करेंगे ही नहीं। जहां तक कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का सवाल है, ऐसा प्रतीत होता है कि ये दोनों राजनीतिक दल भाजपा और पीडीपी की संयुक्त सरकार को कटघरे में खड़ा करना चाहते हैं। इन दोनों दलों का यही प्रयास है कि वर्तमान हालातों के लिए बीजेपी और पीडीपी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाए। माना जा रहा है कि कांग्रेस और एनसी का कोई भी नेता राजनाथ सिंह से मिलने नहीं आएगा। आज कश्मीर के जो हालात हो गए हैं, उसमें राजनीतिक प्रक्रिया से समाधान होना मुश्किल नजर आ रहा है। यह माना कि अलगाववादियों के साथ कम लोग हैं, लेकिन यह भी सही है कि अलगाववादियों का खुलेआम विरोध भी कश्मीर घाटी में नहीं हो पा रहा है। यदि अलगाववादियों का विरोध संभव होता तो घाटी में डेढ़ माह से कफ्र्यू नहीं लगा होता। यह भी सही है कि कश्मीर के हालात बिगाडऩे में पाकिस्तान में बैठे हाफिज सईद जैसे नेताओं की भूमिका है। इन्हीं के इशारे पर घाटी में आए दिन आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में जो कई हजार करोड़ का पैकेज देने की घोषणा की, उसका असर भी घाटी में नहीं हुआ है। यदि कश्मीर को भारत में बनाए रखना है तो अभी और सख्त कदम उठाने होंगे। हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि अलगाववादियों ने घाटी से चार लाख हिन्दुओं को पीट-पीट कर भगा दिया। आज सम्पूर्ण कश्मीर घाटी हिन्दू विहीन हो गई है।
(एस.पी. मित्तल) (24-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger