हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार समिति ने क्षेत्रपाल अस्पताल से लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर। क्षेत्रवासियों ने उठाया लाभ।

#1702
हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार समिति ने क्षेत्रपाल अस्पताल से लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर। क्षेत्रवासियों ने उठाया लाभ।
—————————————-
अजमेर के पुष्कर रोड स्थित हरिभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति ने क्षेत्रपाल अस्पताल की ओर से सामुदायिक भवन में 28 अगस्त को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगवाया। इस शिविर में क्षेत्रवासियों ने अपनी बीमारियों की जांच करवाकर परामर्श प्राप्त किया। शिविर का शुभारंभ मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, राजस्व मंडल के सदस्य विजय सोनी तथा मैंने किया। समिति के अध्यक्ष अरविन्द पारीक ने बताया कि शिविर में क्षेत्रपाल अस्पताल के अनुभवी डॉक्टर मनोज जैन, प्रतीक कोठारी, दीपक सांखला, विधाधर सिंह, अंकुर माथुर, उत्तमसिंह बडगुजर, आलोक अग्रवाल, स्मिता चपलोत, कोमल गोस्वामी आदि के साथ-साथ सहयोगी स्टाफ ने भी सेवाएं दीं। इस मौके पर अस्पताल के मालिक डॉ रमेश क्षेत्रपाल ने कहा कि किसी भी सामाजिक संस्था के प्रस्ताव पर उनके अस्पताल की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाता है। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की मदद करना है। अस्पताल में जिन जांचों का शुल्क लगता है वह सभी जांच शिविर में नि:शुल्क की जाती है। शिविर में लगे हार्टफुलनेस मेडिटेशन केन्द्र की प्रशंसा करते हुए मेयर गहलोत ने कहा कि अधिकांश बीमारियां तनाव की वजह से होती है। यदि व्यक्ति मेडिटेशन से अपने मस्तिष्क और शरीर की इन्द्रियों पर नियंत्रण कर ले तो उसे किसी डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। मेरा कहना रहा कि जिस तरह से इलाज महंगा हो गया है उसमें ऐसे चिकित्सा शिविर महत्वपूर्ण है। शिविर को सफल बनाने में बी आर खिलेरिया, अतुल चौरसिया, कमल पंवार, हेमन्त आदि का भी सक्रिय सहयोग रहा।

(एस.पी. मित्तल) (28-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।

(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...