अजमेर को यूनाइटेड और स्वस्थ बनाने के लिए नया बाजार में खेला गया सतोलिया और क्रिकेट। चौरसिया का नाटक और कीर्ति पाठक की मेहनत भी रंग लाई। एसपी डॉ. ब्लग्गन ने दिखाई ख्ेाल भावना।
#1706
—————————————
किसी शहर को यूनाइटेड और स्वस्थ बनाने के लिए यदि सतोलिया और क्रिकेट जैसे खेल खेलें जाएं और उस पर नाटक भी हो तो सुनने में अजीब लगता है,लेकिन 28 अगस्त को जब अजमेर शहर में रिमझिम बरसात हो रही थी, तब भीड़ वाले नया बाजार में शरहवासी सतोलिया और क्रिकेट खेल रहे थे। असल में सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ति पाठक ने यूनाइटेड अजमेर के माध्यम से स्वस्थ अजमेर बनाने की पहल की है। इस पहल के अनुरूप ही प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को परंपरागत खेलों का आयोजन होता है। इसलिए 28 अगस्त को भी प्रात: 6 बजे से नया बाजार में अजमेर को यूनाइटेड और स्वस्थ बनाने के लिए कार्यक्रम हुए। कीर्ति पाठक का मानना है कि शहरवासी एक स्थान पर एकजुट होकर खेलेंगे तो फिर अजमेर यूनाइटेड और स्वस्थ बन ही जाएगा। सतोलिया खेल की शुरुआत अजमेर के एस.पी.डॉ. नितिन दीप ब्लग्गन और अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष एस.पी.मित्तल ने एक दूसरे की तरफ गेंद फेंक कर की। प्रेस क्लब के सदस्य विनीत लोहिया, अकलेश जैन, अनिल गुप्ता, विजय हंसराजानी, नेमीचंद तम्बोली, सूर्यप्रकाश गांधी, अतुल दुबे आदि ने डॉ. ब्लग्गन के साथ जमकर सतोलिया खेला। इस प्रकार युवाओं ने भी बीच बाजार में क्रिकेट खेला। खेल माहौल को उस समय चार चांद लगे, जब नाट्यवृंद संस्थान के कालकारों ने पर्यावरण को बचाने की सीख देने वाला नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के निर्देशक उमेश चौरसिया का कहना रहा कि यूनाइटेड और स्वस्थ अजमेर के लिए पर्यावरण का शुद्ध होना बेहद जरूरी है। योग शिक्षक नीतेन्द्र उपाध्याय की टीम ने स्वस्थ मतिष्क की महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। लॉयंस क्लब की प्रमुख आभा गांधी और उनके सेवाभावी पति राजेन्द्र गांधी ने समारोह में सक्रिय भूमिका निभाई। समारोह में शामिल होने वाले शहरवासियों को अजमेर डेयरी की ओर से छाछ वितरित की गई। फोटोग्राफर दीपक शर्मा ने सारे दृश्य को अपने कैमरे में होशियारी के साथ कैद किया। अंत में श्रीराम नमकीन के बालमुकुंद व किशनलाल ने कढ़-कचोरी का स्वाद चखवाया।
(एस.पी. मित्तल) (28-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger