तो क्या यूपी में मुलायम का कुनबा हार रहा है? सरकार और परिवार का झगड़ा सड़क पर।

#1761
तो क्या यूपी में मुलायम का कुनबा हार रहा है?
सरकार और परिवार का झगड़ा सड़क पर।
—————————————
देश के सबसे बड़े प्रदेश यूपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में इन दिनों जोरदार घमासान हो रहा है। यूपी में अगले वर्ष के शुरू में ही विधानसभा के चुनाव होने हैं। पिछले साढ़े चार वर्ष में मुलायम सिंह यादव का कुनबा एकजुट था। कुनबे में शामिल सभी ने सत्ता की मलाई जमकर खाई। मुलायम ने जब अपने बेटे अखिलेश को सीएम बनाया तब भी कोई विरोध नहीं हुआ। सभी को पता था कि अखिलेश के सीएम बनने से सत्ता की मलाई ज्यादा अच्छी तरह खाई जा सकती है। मुलायम सिंह के सभी रिश्तेदार बड़े आराम से सत्ता की मलाई खाते रहें, लेकिन अब जब चुनाव का सामना करना पड़ रहा है तो मुलायम के कुनबे में बिखराव हो रहा है। मुलायम के छोटे भाई और यूपी के ताकतवर मंत्री शिवपाल यादव को जिस तरह से सपा का अध्यक्ष बनाया गया, उससे कुनबे की फूट चौराहे पर आ गई। अखिलेश ने भी अपने चाचा से पीडब्ल्यूडी जैसे महत्वपूर्ण विभाग छिन लिए। असल में मुलायम के कुनबे को आगामी चुनाव में हार नजर आ रही है, इसलिए कुनबे के सदस्य आपस में ही उलझ रहे हैं। यानि जब तक सत्ता की मलाई खाई जा रही थी तब तक कुनबा एकजुट था और अब चुनाव में हार की स्थिति को देखते हुए कुनबा बिखर रहा है। हालांकि मुलायम सिंह भरसक प्रयास कर रहे हैं कि कुनबे में बिखराव न हो लेकिन संभावित हार का ठीकरा कोई भी सदस्य अपने ऊपर नहीं लेना चाहता। गत लोकसभा चुनाव में 80 में से 72 सीटें भाजपा और उसके सहयोग दलों ने जीती थी। यही वजह है कि यूपी की वर्तमान परिस्थितियों में मुकाबला करने में मुलायम केे कुनबे को भारी परेशानी हो रही है। यह बात अलग है कि यूपी की जनता का पैसा खर्च कर अखिलेश यादव विज्ञापनों में अपनी छवि निखार रहे हैं। टीवी चैनलों पर बड़े-बड़े विज्ञापन प्रसारित हो रहे हैं। इन विज्ञापनों में सीएम अखिलेश यादव का ही गुणगान हो रहा है।
(एस.पी. मित्तल) (14-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...