स्मार्ट सिटी की घोषणा का श्रेय लेने में भी अजमेर भाजपा की फूट उजागर। देवनानी के इलाके में लगे बैनरों में भदेल का नाम व फोटो गायब।
#1770
=======================
किसी भी राजनीतिक दल को अपनी सरकार के अच्छे निर्णय और विकास कार्यों का श्रेय लेने का पूरा हक है। भाजपा की केन्द्र सरकार ने जब अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की तो अजमेर के भाजपा नेताओं को इसका श्रेय लेने का पूरा अधिकार है। लेकिन यदि श्रेय लेने में भी भाजपा की फूट उजागर हो तो सवाल उठेंगे ही। जिस अजमेर शहर को स्मार्ट बनाने की घोषणा हुई है, वह दो विधानसभा क्षेत्रों में विभाजित है। एक क्षेत्र का नेतृत्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी करते हैं तो दूसरे क्षेत्र का महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल। स्मार्ट सिटी का श्रेय लेने का जितना अधिकार देवनानी का है, उतना ही भदेल का भी। लेकिन इसे अजमेर भाजपा की राजनीति का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि श्रेय लेने में भी उत्तर-दक्षिण विधानसभा में बंटा हुआ है। देवनानी के उत्तर क्षेत्र में बड़ी संख्या में चौराहों और सार्वजनिक स्थलों जो बैनर लगाए गए हैं, उनमें भदेल का नाम और फोटो गायब है। यानि देवनानी के इलाके वाले भाजपाई स्मार्ट सिटी का श्रेय अपनी ही पार्टी के मंत्री भदेल को नहीं देना चाहते। देवनानी के समर्थकों ने बैनरों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैय्या नायडू तक का फोटो लगाया है, लेकिन भदेल के फोटो और नाम से परहेज किया है। देवनानी कह सकते हैं कि ऐसे बैनर मैंने नहीं लगवाए। बैनर तो कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं। लेकिन सब जानते हैं कि उत्तर और दक्षिण में विभाजित अजमेर भाजपा में उत्तर क्षेत्र में वो ही होता है जो देवनानी चाहते हैं। किसी मंत्री का बैनर में फोटो नहीं होने पर कितना बुरा लगता है, इसका अहसास भी देवनानी को ही सबसे ज्यादा है। दो दिन पहले नगर निगम प्रशासन ने जब स्मार्ट सिटी की घोषणा के बैनर लगाए, उसमें देवनानी का फोटो नहीं था। इस पर देवनानी ने निगम के आयुक्त प्रियवृत्त पांड्या के समक्ष नाराजगी जाहिर की। इस नाराजगी के बाद रातों रात पुराने बैनरों को उतरवाया गया और देवनानी के फोटो वाले बैनर दोबारा से लगवाऐ गए। ये बात अलग है कि इस बार निगम ने देवनानी के साथ-साथ भदेल का भी फोटो लगाया है।
(एस.पी. मित्तल) (23-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger/ spmittal.blogpost.in