डायबिटीज जांच का बनेगा विश्व रिकार्ड। अजमेर में मित्तल अस्पताल लगाएगा 25 स्थानों पर शिविर।

#1773
डायबिटीज जांच का बनेगा विश्व रिकार्ड।
अजमेर में मित्तल अस्पताल लगाएगा 25 स्थानों पर शिविर।
=======================
25 सितम्बर को देश में डायबिटीज जांच का विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। आईआईटी बाम्बे की ओर से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में एक ही दिन में एक लाख लोगों की डायबिटीज जांच का लक्ष्य रखा गया है। यदि यह लक्ष्य पूरा कर लिया गया तो गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में यह दर्ज हो जाएगा। अजमेर और पुष्कर शहर में मित्तल अस्पताल एण्ड रिसर्च सेन्टर के द्वारा 25 स्थानों पर जांच शिविर प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक चलेंगे। शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निशुल्क डायबिटीज जांच की जाएगी। अस्पताल के निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि जांच के दौरान स्ट्रिप और अन्य चिकित्सकीय साधन मित्तल अस्पताल के द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक शिविर से 3 डायबिटीज रोगी का चयन ड्रा के द्वारा होगा। करीब 75 चयनित रोगियों को आगामी 2 अक्टूबर को अस्पताल में निशुल्क सलाह और चिकित्सा दी जाएगी। अस्पताल के वाइस प्रसीडेंट श्याम सोमानी ने बताया कि डायबिटीज जांच का करीब 30,000 का विश्व रिकार्ड है। ऐसे में 25 सितम्बर को एक लाख का लक्ष्य रखा गया है। अस्पताल के जन सम्पर्क प्रबंधक सन्तोष गुप्ता ने बताया कि सभी शिविरों का काम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड के नियमों के अनुसार होगा। शिविरों में स्वतन्त्र पर्यवेक्षक भी नियुक्त रहेंगे।
इन स्थानों पर लगेंगे शिविर
अस्पताल के जन सम्पर्क प्रबंधक गुप्ता ने बताया कि अजमेर एवं पुष्कर में विभिन्न केन्द्रों पर जांच होगी, जिनमें मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर, महफिलखाना, दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर, श्रीब्रह्मा मंदिर परिसर, पुष्कर, रोबसन मेमोरियल केथैड्रल, आगरा गेट अजमेर, दशमेश सत्संग गुरुद्वारा अलवरगेट अजमेर, जैन मंदिर छतरी योजना, तबीजी ब्यावर रोड, जय अम्बे मातामंदिर, बजरंगगढ़ चौराहा, कथा स्थल आजादपार्क, मरुधर केसरी भवन, पुष्कर, रेलवे स्टेशन परिसर, अजमेर, रोडवेज बस स्टेण्ड परिसर अजमेर, कंपोजिट हॉस्पिटल, सीआरपीएफ जी सी-1 गोल्फ कोर्स रोड, डिस्पेंसरी पुलिस लाइन, समर्थदान पत्रकार भवन(प्रेस क्लब) वैशाली नगर, गांधीभवन के बाहर मदारगेट, बादशाह बिल्डिंग के सामने, नयाबाजार, लौंगिया कम्युनिटी हॉल लौंगिया मौहल्ला, कम्युनिटी हॉल भक्तिधाम के पीछे रामदेवनगर कच्ची बस्ती माकड़वाली रोड, भगवानगंज सामुदायिक भवन यूआईटी कॉलोनी, प्रियांश पैलेस, पंचौली चौराहा, संत कंवर राम कॉलोनी गेट, फॉयसागर रोड, सोमेश्वर महादेव मंदिर आजाद नगर कोटड़ा, मीरा स्कूल कैलाशपुरी क्रिश्चियनगंज तथा शहीद भगतसिंह उद्यान, वैशाली नगर हैं।
(एस.पी. मित्तल) (24-09-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger/ spmittal.blogpost.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...