दो अक्टूबर को अजमेर में ख्वाजा के दर से मुस्लिम छात्र-छात्राएं सेना के समर्थन में निकालेंगे तिरंगा रैली।
#1799
=====================
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादियों को ठिकाने लगाने के लिए पीओके में जो सर्जिकल आपरेशन किया, उसके समर्थन में 2 अक्टूबर को अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से एक तिरंगा रैली निकाली जाएगी। इस रैली का आयोजन मदरसों का संचालन करने वाली संस्था दावातुल हक की ओर से किया गया है। संस्था के अध्यक्ष मौलाना अयूब कासमी ने बताया कि तिरंगा रैली में मदरसे में पढऩे वाले छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में भाग लेंगे। यह रैली प्रात: 8:30 बजे ख्वाजा साहब की दरगाह से शुरू होगी और बजरंग गढ़ चौराहा स्थित विजय स्मारक पर समाप्त होगी। इसी विजय स्मारक पर पाकिस्तान से 1972 के युद्ध में जीता टैंक भी रखा है। रैली बाद में एक सभा के तौर पर तब्दील हो जाएगी। इस सभा को मुस्लिम प्रतिनिधि अब्दुल बारी चिश्ती, हाजी महमूद खान, नवाब हिदायतउल्ला, गौहर चिश्ती आदि संबोधित करेंगे।
मौलाना कासमी ने बताया कि भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर जो जिन्दादिली का जज्बा दिखाया है, उसमें पूरे देश का समर्थन हमारी सेना को मिलना चाहिए। इसलिए सेना के समर्थन में तिरंगा रैली निकाली जा रही है। रैली में मदरसों के विद्यार्थी हाथों में तिरंगा लेकर चलेंगे और देशभक्ति के नारे लगाएंगे। यह रैली ख्वाजा साहब की दरगाह से शुरू होकर देहली गेट, महावीर सर्किल होते हुए विजय स्मारक पहुंचेगी।
(एस.पी. मित्तल) (1-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog