64 हजार 275 लोगों ने 65 हजार 250 करोड़ रुपए के कालेधन की घोषणा की। कालाधन नहीं उगलने वालों पर अब पडेंगे छापे।
#1800
64 हजार 275 लोगों ने 65 हजार 250 करोड़ रुपए के कालेधन की घोषणा की। कालाधन नहीं उगलने वालों पर अब पडेंगे छापे।
======================
विदेशों में जमा कालाधन वापस आ जाए तो भारत के सवा सौ करोड़ लोगों के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपए जमा हो जाएंगे। ये बात लोकसभा चुनाव से पहले पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैंकने का संकल्प लेने वाले योग गुरू बाबा रामदेव ने चिल्ला-चिल्ला कर कही थी। हालांकि केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कह दिया यह तो एक जुमला था, लेकिन काले धन को उजागर करने के लिए भाजपा सरकार ने 1 जून से 30 सितम्बर तक जो स्कीम चलाई, उसके परिणाम की घोषणा एक अक्टूबर को केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने की। जेटली ने बताया कि इस स्कीम में 64 हजार 245 लोगों ने 65 हजार 250 करोड़ रुपए के काले धन की घोषणा की। ये आंकड़ा थोड़ा और बढ़ सकता है। यानि सरकार को 45 प्रतिशत के टैक्स के हिसाब से कोई 30 हजार करोड़ रुपए की राशि प्राप्त होगी। अब इस 30 हजार करोड़ में से भारतीय नागरिकों के खाते में कितनी राशि आएगी, इसके बारे में जेटली ही बता सकते हैं। अलबत्ता जेटली ने इस राशि को संतोषजनक बताया है। जेटली ने कहा कि कुछ लोग 45 प्रतिशत के टैक्स को ज्यादा बता रहे थे, लेकिन सरकार को टैक्स चुकाने और टैक्स नहीं चुकाने वालों में फर्क करना था। इसलिए 45 प्रतिश टैक्स को निर्धारित किया है। यदि हम अघोषित आय पर भी 30 प्रतिशत टैक्स वसुलते तो दोनों में कोई फर्क नहीं नहीं होता। जेटली ने इस बात के संकेत दिए कि अब उन धनाढ्य परिवारों पर छापामार कार्यवाही की जाएगी, जिन्होंने काले धन की घोषणा नहीं की। ऐसे तत्वों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाए। 30 सितम्बर तक की स्कीम के आंकड़े 1 अक्टूबर को बता देने से ये जाहिर होता है कि सरकार काले धनवालों की काली दिवाली मनाने के लिए मजबूर कर देगी।
(एस.पी. मित्तल) (1-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog