इस बार अजमेर में शानदार रहा अग्रसेन जयंती का महोत्सव। समाज में एकजुटता भी दिखी।
#1811
====================
अलग-अलग गुट होने की बीमारी तो हर समाज में होती है। ऐसी बीमारी से अजमेर का अग्रवाल समाज भी अछूता नहीं है, लेकिन फिर भी इस बात के प्रयास किए गए कि इस बार अग्रसेन जयंती के अवसर पर समाज के सभी प्रमुख लोग शामिल हों। समारोह के प्रमुख अशोक पंसारी, सीताराम गोयल, शंकर बंसल, सतीश बंसल, गोपाल चन्द गोयल, विष्णु चौधरी, राधेश्याम अग्रवाल, गोविन्द गर्ग, शैलेन्द्र अग्रवाल, रेखा गोयल, राजीव, मीना, शिव शंकर फतेहपुरिया, गौरव गर्ग, विनीत लोहिया आदि ने सकारात्मक प्रयास किए। इसका नतीजा निकला कि जयंती के विभिन्न समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने शिरकत की। 3 अक्टूबर को स्नेह मिलन के साथ जयंती के समारोह का समापन हुआ। इस स्नेह मिलन में जिस तरह समाज के लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई, वह एकता की सफलता प्रदर्शित कर रही थी। समाज के प्रतिनिधियों ने भी प्रत्येक सदस्य के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं रखी। इतना ही नहीं स्नेह मिलन में अन्य समाजों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया। यह भी अपने आप में एक सराहनीय प्रयास रहा।
(एस.पी. मित्तल) (4-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog