इस बार नहीं खोले आनासागर के गेट। कलेक्टर और मेयर का विवेकपूर्ण फैसला।
#1818
=========================
5 अक्टूबर को अजमेर के बीचों-बीच बने आनासागर का जलस्तर करीब 14 फीट होने के बाद भी पानी निकासी के लिए चैनल गेट नहीं खोले गए। फलस्वरूप आनासागर ओवरफ्लो हो गया यानि चैनल गेट के ऊपर से पानी को बाहर कूदना पड़ा। बरसात के इस मौसम में यह पहली बार हुआ जब आनासागर की भराव क्षमता 13 फीट से पहले चैनल गेट नहीं खोले गए। पूर्व में बेवजह के दबावों की वजह से चैनल गेट खोलकर पानी को निकाल दिया गया। अजमेर में 5 अक्टूबर को तड़के से ही बारिश हो रही है इसलिए आनासागर में सुबह ही जलस्तर 13 फीट से अधिक हो गया। चैनल गेट नहीं खोलने का फैसला जिला कलेक्टर गौरव गोयल और मेयर धर्मेन्द्र गहलोत की आपसी सहमति से हुआ। वाकई यह फैसला विवेकपूर्ण रहा, ओवरफ्लो होने की वजह से आनासागर की सतह पर जमा कचरा बाहर निकल गया। जबकि पूर्व में चैनल गेट खुलने से पानी नीचे से निकला इसलिए कचरा बाहर नहीं निकल सका। ओवरफ्लो से पानी एक्सकेप चैनल के जरिए खानपुरा तक आसानी से निकल गया। जबकि पहले आशंका जताई गई थी कि ओवरफ्लो होने पर एक्सकेप चैनल का पानी नगरा क्षेत्र की निचली बस्तियों में घुस जाएगा। मालूम हो कि पूर्व में भराव क्षमता 16 फीट थी लेकिन राजनीतिक दबावों की वजह से आनासागर की भराव क्षमता को चैनल गेट लगाकर 13 फीट कर दिया गया।
(एस.पी. मित्तल) (5-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog