राजस्थान मे सेलो के उत्पाद का कारोबार 100 करोड़ के पार। अजमेर में खुला प्रदेश का दूसरा एक्सक्ल्यूसिव शोरूम।
#1815
राजस्थान मे सेलो के उत्पाद का कारोबार 100 करोड़ के पार।
अजमेर में खुला प्रदेश का दूसरा एक्सक्ल्यूसिव शोरूम।
========================
5 अक्टूबर को अजमेर के केसरगंज स्थित संत फ्रांसिस अस्पताल के निकट सेलो का एक्सक्ल्यूसिव शोरूम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मेरी मुलाकात सेलो कंपनी के उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा से हुई। शर्मा ने बताया कि राजस्थान में जोधपुर के बाद अजमेर में घीया एंड घीया कंपनी ने एक्सक्ल्यूसिव शोरूम खोला है। इस शोरूम पर सेलो के सभी उत्पाद किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे। शर्मा ने बताया कि राजस्थान में वर्तान में सेलो का 75 करोड़ रुपए का कारोबार है और उम्मीद की जा रही है कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत में 100 करोड़ का कारोबार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब आम उपभोक्ता का सेलो के उत्पाद पर भरोसा जम गया है। इसलिए हमने फर्नीचर के बाद अन्य घरेलू उत्पाद भी बजार में उतारे हैं। आज हमारी कंपनी सभी प्रकार के घरेलू उत्पाद उपलब्ध करवा रही है। यही वजह है कि देश के छोटे-छोटे शहरों में भी सेलों के उत्पाद बिक रहे हैं। अजमेर में कंपनी के अधिकृत विक्रेता राजेन्द्र घीया ने बताया कि एक्सक्ल्यूसिव शोरूम पर सभी प्रकार के उत्पाद डिस्काउंट दर पर उपलब्ध होंगे।
(एस.पी. मित्तल) (5-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog