मदर टेरेसा के संत बनने पर 10 अक्टूबर को अजमेर में जुलूस
#1822
=====================
मिशनरी ऑफ चैरिटी की संस्थापिका नोबेल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा को संत की उपाधि मिलने पर अजमेर के इसाई समुदाय द्वारा 10 अक्टूबर को एक भव्य जुलूस निकाला जाएगा। सेंट एंसलम स्कूल के प्रधानाचार्य फादर सुसई मणिक्कम ने बताया कि जुलूस दो स्थानों से आरंभ होगा। परबतपुरा स्थित संत जोसफ विद्यालय तथा अलवर गेट स्थित सेंट पॉल्स स्कूल से जुलूस रवाना होंगे और ब्यावर रोड स्थित संत फ्रांसिस अस्पताल पर पहुंंचेंगे। यहां से बड़ा जुलूस केसरगंज स्थित सेंट एंसलम चर्च पहुंचेगा। यह जुलूस दोपहर 3 बजे से 5 बजे के बीच होंगे। चर्च में इसाई विद्वान मदर टेरेसा के लिए प्रार्थना करेंगे। उन्होंने बताया कि इस जुलूस में कोई दो हजार से भी ज्यादा इसाई समुदाय के लोग शामिल होंगे।
(एस.पी. मित्तल) (7-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog