मां दुर्गा के पंचम रूप स्कंदमाता की हुई पूजा-अर्चना। पटेल मैदान पर डांडिया नृत्य से पहले धार्मिक माहौल।

#1825
मां दुर्गा के पंचम रूप स्कंदमाता की हुई पूजा-अर्चना। पटेल मैदान पर डांडिया नृत्य से पहले धार्मिक माहौल।
दशहरा महोत्सव के दौरान अजमेर नगर निगम इन दिनों अनेक धार्मिक आयोजन कर रहा है। जवाहर रंगमंच पर वृंदावन के कलाकार रामलीला का मंचन कर रहे हैं तो पटेल मैदान पर डांडिया नृत्य और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के कार्यक्रम हो रहे हैं। कार्यक्रम के प्रभारी समीर शर्मा के निमन्त्रण पर 6 अक्टूबर की शाम को पटेल मैदान पर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने का मुझे अवसर मिला। 6 अक्टूबर को दुर्गा मां के पांचवें स्वरूप स्कंद माता की पूजा-अर्चना हुई। पंडित संतोष शर्मा ने बताया कि भगवान स्कंद कुमार की माता होने के कारण दुर्गा को पांचवें स्वरूप में स्कंदमाता का नाम प्राप्त हुआ। स्कंद माता की पूजा-अर्चना करने से साधक को अलौकिक तेज की प्राप्ति होती है तथा दुखों से मुक्ति मिलती है। पंडित संतोष शर्मा ने पूरे मनोभाव से मुझे और मेयर धर्मेन्द्र गहलोत के परिवार को पूजा-अर्चना करवाई। इस मौके पर डिप्टी मेयर संपत सांखला, उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता आदि उपस्थित रहे। दुर्गा माता के अस्थाई मंदिर के निकट ही पटेल मैदान पर डांडिया का स्थान बनाया गया है। डांडिया शुरू होने से पहले पटेल मैदान पर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना से धार्मिक माहौल बन जाता है। इस आयोजन के प्रमुख समीर शर्मा ने बताया कि पूरी शालीनता के साथ डांडिया नृत्य करवाया जाता है। इस बार आकर्षण के लिए ईनाम भी रखे गए हैं। जो युवक-युवती उल्लेखनीय नृत्य करेंगे, उन्हें एलईडी तक दिया जाएगा। नगर निगम हमेशा से धार्मिक आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। सभी कार्यक्रमों में मेयर गहलोत की पूरी सक्रियता रहती है। रोजाना दुर्गा पूजा में मेयर गहलोत और श्रीमती गहलोत उपस्थित रहते हैं।
(एस.पी. मित्तल) (7-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...