पुष्कर के जोगणियां धाम में एक दिन का नवरात्रा उत्सव।

#1834
img_6163 img_6164
====================
यूं तो इस बार नवरात्र का उत्सव दस दिनों का रहा, लेकिन पुष्कर के जोगणियां धाम में 9 अक्टूबर को एक दिन का नवरात्र महोत्सव मनाया गया। धाम के उपासक गुरुजी भंवरलाल ने बताया कि प्रतिवर्ष नवरात्रा महोत्सव 9 दिनों तक उत्साह के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार उनकी छोटी बेटी खुशी का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से सिर्फ 9 अक्टूबर को ही नवरात्र का उत्सव मनाया गया। इस उत्सव में भाग लेने वाली सभी युवतियों को ईनाम दिए गए। चूंकि 9 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी रही और इस दिन कन्याओं को देवी का रूप माना गया, इसलिए उत्सव में सिर्फ युवतियों और महिलाओं की भागीदार रखी गई। इसमें जोगणियां धाम के आस-पास के क्षेत्र की युवतियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आखिर में सभी को मेरे हाथों से ईनाम दिए गए। आम तौर पर नवरात्रा में चयनित लोगों को ही ईनाम दिए जाते हैं, लेकिन एक दिन के नवरात्र उत्सव की यह खास बात रही कि कोई दो सौ युवतियों को मंहगा और आकर्षक उपहार दिया गया। उपासक गुरुजी भंवरलाल ने कहा कि जोगणिया धाम में स्थापित जोगणियां माता की प्रतिमा के दर्शनमात्र से मनोकामना पूरी होती है। पुष्कर में जोगणिया धाम अजमेर रोड वाले चुंगी नाके के सामने स्थित है। इस धाम की ओर से वर्ष भर धार्मिक और सामाजिक कार्य होते रहते हैं।
(एस.पी. मित्तल) (10-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...