सरकारी योजना के प्रचार के लिए बुलाई बैठक में मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी भिड़े। कैसे पहुंचेगी आम लोगों तक जानकारी?
#1858
सरकारी योजना के प्रचार के लिए बुलाई बैठक में मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी भिड़े। कैसे पहुंचेगी आम लोगों तक जानकारी?
=======================
16 अक्टूबर को अजमेर शहर भाजपा कार्यसमिति की एक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक का उद्देश्य केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति तैयार करना था, लेकिन इस बैठक में तब विवाद हो गया जब स्वागत को लेकर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने नाराजगी जताई। हालात इतने बिगड़े कि बैठक का संचालन कर रहे शहर भाजपा के महामंत्री जयकिशन पारवानी मंच छोड़कर चले गए। इतना ही नहीं श्रीमती भदेल ने स्वागत करवाने से ही इंकार कर दिया। असल में पारवानी ने भदेल से पहले शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव का स्वागत करवा दिया, लेकिन जब यादव ने स्वयं के स्वागत से पहले भदेल का स्वागत करवाने की बात कहीं तो भदेल ने स्वागत करवाने से ही इंकार कर दिया। भदेल का कहना रहा कि पारवानी ने जान-बूझकर उन्हें अपमानित किया है। सब जानते हैं कि पारवानी को शहर भाजपा में स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का समर्थक माना जाता है। यह भी सर्वविदित है कि देवनानी और भदेल में राजनीतिक खींचतान है। सवाल उठता है कि जब स्वागत को लेकर ही भाजपा की बैठक में हंगामा हो रहा है तो फिर सरकार की योजनाओं को आम जनता तक कैसे पहुंचाया जाएगा?
(एस.पी. मित्तल) (17-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog