राजस्थान के मेधावी विद्यार्थियों को हरियाणा के गवर्नर देंगे गोल्ड मेडल। अपने गवर्नर और सीएम ने नहीं दिया समय। दो दिन चलेगा शिक्षा बोर्ड का दीक्षांत समारोह।
#1870
========================
अजमेर स्थित राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बी.एल.चौधरी की बात को सही माना जाए तो राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह और सीएम वसुंधरा राजे ने बोर्ड के दीक्षांत समारोह में शामिल होने का समय नहीं दिया, इसलिए पड़ौसी राज्य हरियाणा के गवर्नर कप्तान सिंह सोलंकी को बुलाना पड़ा है। हर विद्यार्थी की एक ख्वाहिश होती है कि दीक्षांत समारोह में अपने ही प्रदेश के गवर्नर अथवा सीएम के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया जाए। संबंधित शिक्षा बोर्ड के अधिकारी भी ऐसी ही ख्वाहिश रखते हैं। इस बार राजस्थान शिक्षा बोर्ड का दीक्षांत समारोह 23 और 24 अक्टूबर को अजमेर में होने जा रहा है। इस शिक्षा बोर्ड में प्रति वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा के करीब 25 लाख विद्यार्थी परीक्षा देते हैं इसलिए पूरे देश में यह शिक्षा बोर्ड खास महत्व रखता है। लेकिन इसे अजीब ही कहा जाएगा कि अपने ही प्रदेश के शिक्षा बोर्ड के दीक्षांत समारोह में गवर्नर और सीएम नहीं आ रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष बी एल चौधरी कुछ भी तर्क दें, लेकिन इस समारोह का सम्मान और गंभीरता तभी होती जब राजस्थान के ही गवर्नर अथवा सीएम आते। चौधरी की यह बात अटपटी लगती है कि कल्याण सिंह और वसुंधरा राजे ने समय नहीं दिया। सब जानते हैं कि प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी प्रभावशाली राजनेता हैं। यदि देवनानी के माध्यम से अपने प्रदेश के गवर्नर अथवा सीएम को बुलाने के प्रयास किए जाते तो पड़ौसी राज्य के गवर्नर को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती। पहले दिन के दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर पी एल चतुर्वेदी को विशिष्ट अतिथि बनाया गया है, क्योंकि चतुर्वेदी ने ही हरियाणा के गवर्नर का इंतजाम किया है। इस समारोह की अध्यक्षता देवनानी से करवाई गई है। आमतौर पर दीक्षांत समारोह एक दिन का ही होता है, लेकिन शिक्षा बोर्ड ने दो दिन का समारोह करवाया है। दूसरे दिन 24 अक्टूबर को सिल्वर मेडल दिए जाएंगे। सिल्वर मेडल समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्र के राज्यमंत्री सी आर चौधरी होंगे। माना जा रहा है चौधरी को बुलाने में बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी की सक्रिय भूमिका है।
(एस.पी. मित्तल) (21-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog